Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition
Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition, Redmi K40 सीरीज में शामिल होने वाला लेटेस्ट मॉडल है। यह कंपनी का पहला गेमिंग फोन है जो फिजिकल पॉप-अप गेमिंग ट्रिगर के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के चारों ओर एक एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है जो डिफरेंट कलर्स की लाइट में ब्लिंक करता है और यह कॉल, मैसेजेस और चार्जिंग के लिए एक नोटिफिकेशन एलईडी के रूप में भी कार्य करता है। Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है।
तो आइए दोस्तों जानते हैं इस फोन के बारे में डिटेल मे
Redmi K40 Gaming Addition Key Features
- 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट HDR10+ के सपोर्ट के साथ
- मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 गेमिंग इन्हेंस्ड प्रोसेसर, Upto 3Ghz की क्लॉक स्पीड, 6nm प्रोसेस
- फिजिकल पॉप-अप गेमिंग ट्रिगर
- IP53 प्रोटेक्शन
- 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज
- MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ऑन Android 11
- 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 16MP सेल्फी कैमरा
- 5,065mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग
Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition Display
दोस्तो Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन में कंपनी ने 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 inch (16.9cm) की OLED FHD+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 है। इसकी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेंसिटी 395 PPI है। इसकी डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.3% है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले एचडीआर 10+ के सपोर्ट के साथ आती है।
Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition Processor
Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition मोबाइल में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 गेमिंग एनहैंस्ड प्रोसेसर दिया है जो की मीडियाटेक का एडवांस गेमिंग प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड upto 3GHz की है। यह प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Mali-G77 MC9 जीपीयू दिया गया है।
RAM and Storage
इस फोन में कंपनी ने पांच अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम/128GB स्टोरेज, 8GB रैम/128GB स्टोरेज, 12GB रैम/128GB स्टोरेज 8GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है जिसमे रैम LPDDR5x और स्टोरेज UFS 3.1 दी गई है।
Camera
Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया हैं। जिसमे मेन सेंसर 64 Megapixel का है और दूसरा 8 Megapixel का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 Megapixel का सुपर मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके बैक कैमरा में नाइट मोड 2.0, 64 मेगापिक्सल मोड, एचडीआर मोड,जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं। इसके बैक कैमरा से 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps पर की जा सकती है।
सेल्फी के लिए Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 16 megapixel का AI पंच होल सेल्फी कैमरा दिया है। इसके फ्रंट कैमरा में कम्पनी ने एआई ब्यूटीफाई, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, फेस रिकॉग्निशन, सेल्फी नाइट मोड आदि फंक्शन दिए गए हैं।
Battery
Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition में कंपनी ने 5065 mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Type-C 2.0 चार्जिंग पोर्ट का ऑप्शन दिया है। कंपनी का दावा है की यह बैटरी सिर्फ 42 मिनट में ही 100% चार्ज हो जाती है।
इस स्मार्टफोन के साथ 67 वाट का फास्ट चार्जर भी साथ में ही बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है।
Connectivity
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम 5G सपोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.2,जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी Type C 2.0 का सपोर्ट दिया है और साथ में Xiaomi Redmi K40 Gaming Edition फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर का ऑप्शन दिया है।
Operating System
इस फोन में Xiaomi ने लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 आधारित MiUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।
Security
सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा फास्ट फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन दिया है।
Xiaomi Redmi K40 Gaming के इस फोन को Black, Gray, Silver, Special Edition Bruce Lee Yellow कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Read Also:- Xiaomi Mi 11 Ultra, Xiaomi का डुअल डिस्प्ले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi K40 Gaming Full Specification
Display
- Size : 6.67 inch (16.9cm)
- Type : OLED, 120Hz, HDR10+, 1Billion colours
- Resolution : 1080×2400 pixel FHD+
- Aspect Ratio : 20:9
- Pixel Density : 395 PPI
- Screen to Body Ratio : 86.3%
- Display Protection : Corning Gorilla Glass 5
Processor
- Chipset : MediaTek Dimensity 1200 5G, (6 nm)
- CPU : Upto 3 GHz Octa core Processor
- GPU : Mali-G77 MC9
Gaming Special Feature
Physical Pop-Up Gaming Triggers
Protection
IP53, Dust and Splash Protection
Operating system
MIUI 12.5 based on Android 11
Memory
- RAM/Internal Storage : 6GB RAM / 128GB Storage, 8GB RAM / 128GB Storage, 12GB RAM / 128GB Storage, 8GB RAM / 256GB Storage, 12GB RAM / 256GB Storage
- RAM Type : LPDDR5X
- Internal Storage Type : UFS 3.1 Flash Storage
- Expandable memory : No
Camera
- Rear Camera : Triple Rear Camera
64 MP, f/1.65
8 MP, f/2.2, 120⁰, (Ultra wide angle lens)
2 MP, f/2.4, (macro)
- Rear Camera features : Dual LED Flash, Panorama, HDR, Night Mode
- Video Recording : 4k@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps
- Front Camera : 16MP Selfie Camera
- Front Camera features : Night mode, Panorama, Beautify, Portrait, HDR
- video recording : 1080p@30fps, 720p@120fps
Battery
- Battery capacity : 5065mAh(Li-Po)
- Fast Charging : Yes, 67W, 100% in 42 minutet
Connectivity
- SIM Card : 5G+5G Dual SIM Dual Standby, Nano SIM Slot
- Wi-Fi : 2.4/5GHz, Dual band, 802.11 a/b/g/n/ac/6, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Hotspot
- GPS : Dual Band GPS/AGPS/GLONASS/BDS
- Bluetooth : Bluetooth 5.2, A2DP, LE
- NFC : Yes
- Infrared Port : Yes
- USB Type : Type-C 2.0, USB OTG
- 3.5mm Audio jack : Yes
Sensor
- Fingerprint : Yes (Side Mounted fingerprint sensor)
- Face Unlock : Yes
- Compass : Yes
- Proximity sensor : Yes
- Light sensor : Yes
- Accelerometer : Yes
- Gyroscope : Yes
- Barometer : Yes
- Colour Spectrum : Yes
Body
- Size : Length : 161.9 mm, Depth : 8.3 mm, Width : 76.9 mm
- Weight : 205 g
- Build : Glass Front (Gorilla Glass 5), Glass Back (Gorilla Glass 5)
- Colour : Black, Gray, Silver, Special Edition Bruce Lee Yellow
Read Also:- 32 Megapixel Selfie Camera & 7000 mAh Big Battery Smartphone Samsung Galaxy M51