दोस्तों पहले के समय में जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे और सादा मोबाइल सेट होते थे, तब भी लोग एक-दूसरे से चैटिंग करते थे। हालांकि तब चैटिंग शब्द ज्यादा प्रचलन में नहीं था। अब जब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है तो लोग फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये खूब चैटिंग करते नजर आते हैं, खासकर कपल। चैटिंग के दौरान लोग अक्सर तेजी से टाइपिंग करने और कम शब्दों में मैसेज लिखने के लिए कई Short Words का इस्तेमाल करते हैं।
इन Short Words के मतलब कुछ लोगों को पता होता है, लेकिन बहुत से लोगों को इन Short Words के meaning पता नहीं होने की वजह से पूरी बात समझ में ही नहीं आती। ऐसे में कई बार लोगों को शर्मिंदगी भी महसूस होती है कि उन्हें अब तक इसके बारे में पता ही नहीं था। ऐसे में हम आपको मैसेज या चैटिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले तमाम ऐसे Short Words के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।
जैसे WhatsApp पर चैटिंग के दौरान LOL, LOlz और ROFL जैसे Short Words बहुत प्रचलन में हैं। इसमें LOL का Full Form होता है Laugh Out Loud मतलब तेज हंसी। वहीं, LOlz का Full Form होता है More than One Laugh मतलब काफी तेज हंसना, जबकि ROFL का Full Form Rolling on the floor laughing होता है, यानी हंसते-हंसते जमीन पर लोटपोट हो जाना।
इसी तरह सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान ILY, BFF और IDK जैसे Short Word का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है। इसमें ILY का Full Form होता है I Love You यानी मैं तुमसे प्यार करता/करती हूं। वहीं, BFF का Full Form होता है Best Friends Forever मतलब हमेशा के लिए अच्छे दोस्त, जबकि IDK का Full Form होता है I Don’t Know मतलब मैं नहीं जानता।
इसके अलावा चैटिंग के दौरान कुछ लोग ASAP, BTW, COZ जैसे शॉर्ट वर्ड्स का भी इस्तेमाल करते हैं। इसमें ASAP का Full Form होता है As Soon as Possible मतलब जल्द से जल्द (जितनी जल्दी हो सके)। वहीं, BTW का Full Form होता है By the way और COZ का Full Form होता है Because यानी क्योंकि।
GTSY का फुल फॉर्म होता है Glad to see you मतलब आपको देखकर खुशी हुई।
HBTU का Full Form होता है Happy birthday to you means आपको जन्मदिन की बधाई या शुभकामनाएं।
RIP का Full Form होता है Rest in Peace यानी आत्मा को शांति मिले। इस शॉर्ट वर्ड का इस्तेमाल आमतौर पर तब किया जाता है, जब किसी की मृत्यु हो जाती है और आप उसपर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
इसी तरह एक Short Word होता है HUH जिसका मतलब प्रत्येक परिस्थिति के हिसाब से अलग अलग होता है जैसे अगर आप किसी से चैट में बात कर रहे है और आपको उनकी बात समझ नहीं आती तो यहां आप HUH का इस्तेमाल कर सकते है, जिसका मतलब होगा कि “आपको उनकी बात अच्छी तरह से समझ नहीं आई“।
इसके अलावा अगर आप कोई आश्चर्यजनक बात सुनते है तो अपनी “आश्चर्य भाव को दर्शाने के लिए भी HUH का इस्तेमाल कर सकते है”।
इसके अलावा HUH का उपयोग आप तब भी कर सकते है जब आप कुछ बातों से हताश हो गए हो और थक गए हो तब “अपनी हताशा या थकान जाहिर करने के लिए” भी कर सकते हैं।
वहीं अगर किसी की बातों से आपको गुस्सा आए तो अपने क्रोध को प्रकट करने के लिए भी HUH का प्रयोग किया जा सकता है।
इस तरह तमाम ऐसे Short Word हैं जिनका इस्तेमाल चैटिंग के दौरान किया जाता है यहां नीचे हम आपको उन तमाम words की एक लिस्ट दे रहे हैं जिससे आप Whatsapp Facebook आदि पर इस्तेमाल होने वाले Short Word की Full Form और उनके meaning जान सकते हैं :
Whatsapp Facebook Chatting Short Words Full Form List
तो दोस्तो ये थे WhatsappFacebook जैसे सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शॉर्ट वर्ड्स के फुल फॉर्म और मीनिंग (Whatsapp Facebook Chatting Short Words Full Form)। दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Whatsapp Facebook जैसे सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग सभी शॉर्ट वर्ड्स के फुल फॉर्म और मीनिंग (Whatsapp Facebook Chatting Short Words Full Form) की लिस्ट दी है लेकिन दोस्तों फिर भी अगर आप लोगों को इसके अलावा भी कोई अन्य short word और उनके Full Form / Meaning पता हो तो आप उन्हें नीचे कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम आपके द्वारा बताए गए word को भी इस लिस्ट में शामिल कर देंगे।
तो दोस्तो उम्मीद है कि इस आर्टिकल के द्वारा आपको चैटिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले short word की Full Form पता चल गए होंगे और आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर कर देना ताकि आपके दोस्तो व अन्य लोगों को भी इस बारे में जानकारी मिल सके।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Friends, how did you like this information given by us.
If you liked this article, then give it a 5 star rating!