Threads App से पैसे कैसे कमाए | Threads App se paise kaise kamaye

4.4
(5)

Threads App से पैसे कैसे कमाए | Threads App se paise kaise kamaye

Threads App kya hai : नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Threads app se paise kaise kamaye के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चित हो रहा है क्योंकि Meta ने Twitter को टक्कर देने के लिए 6 जुलाई के दिन 100 से ज्यादा देशों में इस ऐप को लॉन्च कर दिया है।

इसकी लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के मन में कई विचार आ रहे हैं उन लोगों की सभी शंकाओं का समाधान आज इस लेख में हमारे द्वारा किया जाएगा यदि आप भी मैटर द्वारा बनाए गए Threads App के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

Threads एप क्या है? थ्रेड्स App kya hai in hindi 

Threads शुरू करें

Threads App सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक ऐसा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसे मेटा के द्वारा लांच किया गया है इस ऐप को ट्विटर के जैसा ही बनाया गया है Threads एप के बारे में बात करें तो इसे टेक्स्ट आधारित एफबी कहा जा सकता है।

इसका आकार भी ट्विटर के जैसा ही दिखाई देता है कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम चुने हुए कुछ लोगों के साथ इस ऐप का निरीक्षण कर रहा था और 6 जुलाई 2023 को Threads मीठा के द्वारा इसे 100 देशों में लांच किया जा चुका है।

जैसे ही इस ऐप को लांच किया गया मात्र कुछ ही घंटों में 2000000 से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को साइन अप कर लिया था इस ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने मिलकर बनाया है और मेटा के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की Threads ऐप एक नए प्रकार का एप्लीकेशन है।

जिसमें आप 500 शब्द का मैसेज टाइप कर सकते हैं और साथ ही 5 मिनट तक की वीडियो या ऑडियो को भी अटैच कर सकते हैं इंस्टाग्राम के द्वारा आप Threads App को लॉगइन कर सकते हैं.

See Also :-  What is PPI Full Form ? PPI का मतलब क्या होता है? जानें PPI के बारे में जरुरी बातें

Threads App की विशेषताएं (Features of Threads App)

  • इस ऐप को 18 वर्ष से अधिक आयु वाला व्यक्ति ही इस्तेमाल कर सकता है।
  •  इस ऐप में आप इंस्टाग्राम अकाउंट को जोड़ कर उन लोगों को फॉलो करा सकते हैं जो आपको इंस्टाग्राम पर पहले से ही फॉलो कर रहे हैं।
  •  जो भी व्यक्ति इस ऐप का इस्तेमाल करेगा उसके पास इसका कंट्रोलिंग सिस्टम रहेगा कि उसे किसी Threads ऐप में मेंशन करना है और किसी रिप्लाई देना है।
  • Threads ऐप में 3 डॉट आइकन दिए जाएंगे उन पर क्लिक करने के बाद किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल को ब्लॉक अनफॉलो repost कर सकते हैं या अपनी प्रोफाइल को हाइड भी कर सकते हैं।
  •  व्यक्ति इस ऐप में केवल 5 मिनट तक का कोई भी वीडियो शेयर कर सकता है।

Threads ऐप को कैसे डाउनलोड करें (Threads app Kaise download Kare)

वर्तमान समय में हर कोई इस स्मार्टफोन का उपयोग करता है तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जो लोग IOS का उपयोग करते हैं वैसे एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में Threads APP को टाइप करके सर्च करना होगा और यह अब आपके सामने खुल जाएगा अब आप इसे इंस्टॉल कर ले यह आपकी मोबाइल की होम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Threads ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं ( Threads app may Account Kaise banaye)

  • आप इस ऐप में दो तरह से अपना अकाउंट बना सकते हैं पहला तरीका तो यह है कि आप इसमें नया अकाउंट बना ले या दूसरा तरीका यह है कि आप इस ऐप में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को साइन अप कर ले इस तरह से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • तो चलिए जानते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ऐड करके किस तरह से Threads app अपना अकाउंट साइन अप कर सकते हैं।
  • Threads ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद खोलें।
  • अब आपको अपने मोबाइल पर लॉगइन विद इंस्टाग्राम का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • अगर आप बहुत सी इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बस उसी ऐप को लॉगइन करना है जिससे आप Threads ऐप में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं।
  • अब इसके बाद आप Threads एप के द्वारा आपको अपना नाम और लिंक जोड़ने से संबंधित ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप को आप की जानकारियां भर देनी है यदि आप भरना नहीं चाहते हैं तो इंस्टाग्राम से सारी जानकारियों को इंपोर्ट भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट या पब्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपको Threads ऐप में उन लोगों को फॉलो करने का ऑप्शन मिलेगा ऑप्शन मिलेगा जो आपको पहले से ही इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं आप चाहें तो सिलेक्टेड लोगों को भी चुन सकते हैं।
  • कई लोगों ने Threads मैं अपना अकाउंट नहीं बनाना पसंद करते हैं तो वह भी अपने आप ही Threads ऐप में जो लिस्ट दी जाती है उसमें जुड़ जाते हैं।
  • अब आठवीं में बस आपको Threads ऐप को ज्वाइन कर लेना है इस तरह से आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है।
See Also :-  What is MAN Full Form? LAN, MAN, WAN और PAN क्या है? जानें LAN, MAN, WAN और PAN के बारे में जरूरी बातें…

Threads एप का उपयोग कैसे करें ?

# थ्रेड्स शुरू करें 

Threads शुरू करें

इस एप्लीकेशन को शुरू करने के लिए आप होम स्क्रीन पर जाकर नए मैसेज पर क्लिक करें और उस प्रोफाइल को सेलेक्ट कर ले जिसे आप इस ऐप में शामिल करना चाहते हैं next button पर क्लिक कर दें।

# थ्रेड का टॉपिक चुनें

Threads का कोई अच्छा सा टॉपिक जूस कर ले जैसे कि मूवी नाइट कोई भी जो आपको पसंद हो इसके बाद अगली बटन पर क्लिक कर दें।

# मैसेज और मीडिया शेयर करें 

मैसेज और मीडिया शेयर करें 

अब आप Threads ऐप में मैसेज वीडियो ऑडियो या फिर किसी फोटो को शेयर कर सकते हैं आप यदि किसी सोशल मीडिया पर भेजना चाहते हैं तो सेंड बटन पर क्लिक करें।

# Reaction और Reply

आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के साथ इमोजी स्पीकर लगा कर भी भेज सकते हैं या फिर मैसेज पर कुछ प्रतिक्रियाओं को भी चयन कर सकते हैं आपको मैसेजेस के नीचे वाली बटन को चुनकर मैसेज पर जवाब दे सकते हैं।

# Thread Notifications And Settings

Threads के लेफ्ट हैंड में एक आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप इंफॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकते हैं या फिर बंद भी कर सकते हैं आपको लेफ्ट हैंड में तीन काले दौड़ दिखाई देंगे। उन पर क्लिक करके आप सेटिंग पर जाकर अपना नाम भी बदल सकते हैं और जो लोग आपसे जुड़े हैं उन्हें हटा भी सकते हैं और नए लोगों को जोड़ भी सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Thread app se paise kaise kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है आज इंटरनेट पर कई ऐप पैसे कमाने का दावा करते हैं लेकिन वह सभी फ्रॉड एक होते हैं हाल ही में मिटाने ट्विटर को टक्कर देने के लिए Thread app को लॉन्च किया है.

See Also :-  What is BUMS Full Form? BUMS का Full Form क्या होता है? जानें BUMS के बारे में जरूरी बातें…

यह ऐप इतना ज्यादा अच्छा है कि जैसे ही इसे लांच किया तो 1 दिन में लगभग 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया इसलिए एक में हमने Thread app से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवाद

Read Also :- Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? | 2023 में इन 10+ तरीकों से फ्लिपकार्ट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाएं

Friends, how did you like this information given by us.

If you liked this article, then give it a 5 star rating!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 5

No votes so far! Be the first to rate this post.

 Mr. Nitin Kumar is the founder and author of the nitin tech.com. They always like to take information on the Internet and share it with the people. If you like the information shared by them, then you can follow them on social media. Thank you!

So friends, how did you like this information given by us. If you liked this information, then definitely share it with your friends. so that they can also get information about

Leave a Comment