Samsung का नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 5G
Samsung का नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। Samsung Galaxy M42 5G में Super AMOLED डिस्प्ले है और यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Samsung का यह फोन Knox सिक्योरिटी से लैस है और इसमें फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है।
Samsung Galaxy M42 5G Amazon और Samsung ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा। यह फोन NFC फीचर के सपोर्ट के साथ आता है।
तो आइए दोस्तो जानते हैं इस फोन के बारे में डिटेल मेंं
Samsung galaxy m42 5g price
- 6GB RAM/128GB Storage Rs.21,999
- 8GB RAM/128GB Storage Rs.23,999
samsung galaxy m42 5g key features
- Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर
- 6.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले
- Samsung pay, Knox security, और NFC जैसे सिक्योरिटी फीचर से लैस
- 6 जीबी / 8 जीबी की LPDDR4X रैम और 128 जीबी की UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज
- 15 वाट की फास्ट चार्जिंग
- 48 Megapixel का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
- 20 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा
तो आइए दोस्तों जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से:-
Display
दोस्तो samsung galaxy m42 5g में कंपनी ने 6.6 inch (16.77cm) की screen size दी है जो की एक HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U display है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 है। इसमें फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है।
इसकी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेंसिटी 266 PPI है। इसकी डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.3% है। इस स्मार्ट्फ़ोन की डिस्प्ले में ऑलवेस ऑन डिस्प्ले का फ़ंक्शन भी दिया गया है।
Also read:-32 Megapixel Selfie Camera & 7000 mAh Big Battery Smartphone Samsung Galaxy M51
Processor
samsung galaxy m42 5g मोबाइल में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 720G 5G processor दिया है जो की एक गेमिंग प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड upto 2.2GHz की है। यह प्रोसेसर 8nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
RAM and Storage
इस फोन में कंपनी ने 6GB LPDDR4X रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज UFS 2.1 का ऑप्शन दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Camera
Samsung Galaxy m42 5g स्मार्ट फोन में पीछे की तरफ क्वॉड camera का सेटअप दिया गया हैं। जिसमे मेन सेंसर 48 Megapixel का है और दूसरा 8 Megapixel का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 5 Megapixel का मैक्रो लेंस और एक 5 Megapixel का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके बैक कैमरा में सिंगल टेक, नाइट मोड, हाइपरलैप्स, सुपर-स्लो मोशन, सीन ऑप्टिमाइज़र जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं।
इसके बैक कैमरा से 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps पर की जा सकती है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy M42 5G के फ्रंट में कंपनी ने 20 megapixel का इन डिस्प्ले AI सेल्फी कैमरा दिया है। इसके फ्रंट कैमरा में कम्पनी ने एआई फेस ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, फेस रिकॉग्निशन, सेल्फी नाइट मोड आदि फंक्शन दिए गए हैं।
Battery
samsung galaxy m42 5g में कंपनी ने 5000mAH की बड़ीbattery का इस्तेमाल किया है जो 15 watt की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Type-C 2.0 चार्जिंग पोर्ट का ऑप्शन दिया है।
कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी Upto 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम और लगभग 34 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम Upto 22 घण्टे तक का इंटरनेट यूसेज टाइम और लगभग 36 घंटे तक का वॉइस कॉल का बैकअप दे देती है।
इस स्मार्टफोन के साथ 15 वाट का फास्ट चार्जर भी साथ में ही बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है।
Connectivity
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम 5G सपोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया है और साथ में Samsung Galaxy M42 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर की सुविधा है।
Operating System
इस फोन में Samsung Galaxy M42 5G ने लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 आधारित One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।
Security
सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा फास्ट फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन दिया है। Samsung का यह स्मार्टफोन Samsung pay, Knox security, और NFC जैसे सिक्योरिटी फीचर से लैस है।
Samsung Galaxy M42 5G के इस फोन को Prism Dot Black, Prism Dot Gray कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy M42 Price in india
Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन amazon और Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 मई से सेल में उपलब्ध होगा। इसके 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 और 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रखी गई है लेकिन सेल में यह फोन 6 जीबी रैम मॉडल 19,999 और 8 जीबी रैम मॉडल 21999 की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर अवेलेबल होगा।
Read Also:-Realme 8 5G Smartphone भारत में 14999 रूपए की शुरुआती कीमत पर हुआ लॉन्च
samsung galaxy m42 5g specs
Display
- Size : 6.6 inch (16.77 cm)
- Type : Super AMOLED Infinity-U display
- Resolution : 720×1600 pixel HD+
- Aspect ratio : 20:9
- Pixel Density : 266 PPI
- Screen to Body Ratio : 84.3%
- Other Display Feature : always-on display
Processor
- Chipset : Qualcomm Snapdragon, 750G 5G (8 nm)
- CPU : 2.2GHz Octa core Processor
- GPU : Adreno 619
Operating system
One UI 3.1
based on Android 11
Memory
- RAM : 6GB/8GB LPDDR4X
- Internal Memory : 128GB UFS 2.1
- Expandable memory : Upto1TB, microSDXC (used shared sim slot)
Camera
- Rear Camera : Quad Rear Camera
48 MP, f/1.8, (wide) PDAF
8 MP, f/2.2,123⁰, (Ultra wide angle lens)
5 MP, f/2.4, (macro)
5 MP, f/2.4, (depth)
- Rear Camera features : LED Flash, panorama HDR, Single Take, Night Mode, Hyperlapse, Super-Slow motion, Scene Optimiser, and Flaw Detection
- video recording : 4k@30fps, 1080p@30fps
- Front Camera : 20 MP, f/2.2, wide angle lens
- Front Camera features : HDR
- Video recording : 1080p@30fps
Battery
- Battery capacity : 5000mAh(Li-Po)
- Fast Charging : Yes, 15W
Connectivity
- SIM Card : 5G+5G Dual SIM Dual Standby, Hybrid Nano SIM Slot
- Wi-Fi : 2.4/5GHz, Dual band, 802.11 a/b/g/n, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Hotspot
- GPS : GPS/AGPS/GLONASS/BDS
- Bluetooth : Bluetooth 5.0 A2DP
- NFC : Yes
- USB Type : Type-C 2.0, USB OTG
- 3.5mm Audio jack : Yes
Sensor
- Fingerprint : Yes (Under Display Optical fingerprint sensor)
- Compass : Yes
- Proximity sensor : Yes
- Light sensor : Yes
- Accelerometer : Yes
- Gyroscope : Yes
Dimensions
- Size : Length : 164.4 mm, Depth : 8.6 mm, Width : 75.9 mm
- Weight : 190 g (6.70 oz)
- Colour : Prism Dot Black, Prism Dot Gray
- Sar Value : 0.69W/kg (head)