Xiaomi Redmi 9
Table of Contents
हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं Redmi 9 के बारे में जो की एक बजट फोन है। Redmi 9 की कीमत 9000 से भी कम है और इसमें 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा MediaTek का Helio G35 Gaming प्रोसेसर और 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्पले और 5000 एमएच की बैटरी दी गयी है।
तो चलिए इस फोन के बारे में डिटेल में बात करते हैं।
Redmi 9 Key feature
-
Redmi 9 की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹8799 है यानी 9000 से कम कीमत में यह फोन उपलब्ध है।
-
6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्पले
-
MediaTek का G35 गेमिंग प्रोसेसर
- 5000mh की बड़ी बैटरी
Display
दोस्तों Redmi 9 में कंपनी ने 6.53 inch(16.58cm) की HD+डिस्प्ले दी है। इसका रिजॉल्यूशन 1600×720 है।इसकी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Processor
दोस्तों Redmi 9 smartphone में कंपनी ने हाई परफॉरमेंस MediaTek का G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो कि एक ऑक्टा कोर गेमिंग प्रोसेसर है।ये processor 12nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।
इसमें ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गेमिंग के लिए हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। Redmi 9 में गेम बहुत ही लैग फ्री चलता है यानी गेम खेलने में किसी तरह का कोई लैग नहीं आता है।
Camera
Redmi 9 smartphone में कंपनी ने पीछे की तरफ डुअल AI रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है इसमें मेन सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया हुआ है। इसके बैक कैमरा में ऑटो फोकस मोड पोर्ट्रेट मोड नाइट मोड स्लो मोशन मोड जैसे एडवांस फीचर भी दिए हुए हैं। सेल्फी के लिए Redmi 9 smartphone फ्रंट में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है। इसके फ्रंट कैमरा में कंपनी ने फेस ब्यूटी नाइट मोड, एच डी आर मोड दिए गए हैं।
Battery
Redmi 9 में कंपनी ने 5000mh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 164 घंटे तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग 37 घंटे तक कॉलिंग और 30 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग दे सकती है।
इस मोबाइल में कंपनी माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया है व 10 वाट का चार्जर भी साथ में बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है।
Connectivity
कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी ने इसमें डुअल बैंड वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिया है और कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल सिम स्लॉट का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसमें आप 2 सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी यूज कर सकते हैं जिसके जरिए फोन की स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Operating system
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है।
इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है।
Xiaomi Redmi 9 Price and availability
Redmi 9 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला ऑप्शन 4GB रैम 64GB स्टोरेज इसकी कीमत ₹8799 है दूसरा ऑप्शन 4जीबी रैम 128GB स्टोरेज का है जिसकी कीमत ₹9999 है। Redmi के इस फोन को Black, Sky Blue, Sporty Orange कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Redmi 9 smartphone amazon और MI की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अगर आप इस फोन को परचेज करना चाहते हो तो Amazon से परचेज कर सकते हो।
Also read:-Realme X7 5G, बेस्ट 5G स्मार्ट्फ़ोन सिर्फ़ ₹ 19,999 में
Redmi 9 specification
Display
- Size : 6.53 inch (16.58 cm)
- Type : IPS LCD
- Resolution : 1600×720 pixel HD+
- Aspect ratio : 20:9
- Pixal Density : 268 PPI
- Screen to Body Ratio : 81.0%
Processor
- Chipset : Mediatek Helio G35(12nm), HyperEngine Game Technology
- CPU : 2.3GHz Octa core Processor
- GPU : PowerVR GE8320
- MIUI 12 based on Android 10
Memory
- RAM : 4GB
- Internal Memory : 64GB/128GB eMMC 5.1
- Card Slot : Micro SDXC (dedicated slot)
Camera
- Rear Camera : Dual Rear Camera, 13MP, f/2.2,(wide), PDAF, 2MP, f/2.4, (depth)
- Rear Camera features : LED flash, HDR, video recording 1080p@30fps
- Front Camera : 5MP, f2.2, wide angle lens
- Front Camera features : HDR, Video recording 1080p@30fps
Battery
- Battery capacity : 5000mah(Type) Massive Battery
- Fast Charging : No, 10W normal Charging
Connectivity
- SIM Card : 4G+4G Dual SIM Dual Standby, Nano SIM Slot
- Wi-Fi : 2.4/5GHz, 802.11 a/b/g/n, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Hotspot
- GPS : GPS/AGPS/GLONASS/BDS
- Bluetooth : Bluetooth 5.0
- USB Type : Micro USB 2.0, USB OTG
- Audio jack : 3.5MM Audio jack
Sensor
- Fingerprint : Yes (Rear-Mounted)
- Face Unlock : Yes
- Compass : Yes
- Proximity sensor : Yes
- Light sensor : Yes
- Accelerometer : Yes
- Gyroscope : Yes
Dimensions
- Size : Length : 164.9 mm, Depth : 9 mm, Width : 77.1 mm
- Weight : 194g (6.84oz)
- Colour : Black, Sky Blue, Sporty Orange
Also read:-
Posted by:- the nitin tech.com