Realme X7 5G (रियल मी x7)
Hi दोस्तों आज फिर आपके लिए लेकर आया हूँ एक और धमाकेदार स्मार्ट्फ़ोन Realme X7 5G (रियल मी x7 5g) जो की एक बेहतरीन स्मार्ट्फ़ोन है। Realme X7 सीरीज की यूएसपी इसमें दिया गया 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है।
Realme X7 5g (रियल मी x7 5g) features:
- 6.4 inch की सुपर अमोलेड फ़ुलस्क्रीन डिस्प्ले
- Dimensity 800U 5g प्रॉसेसर
- 64 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रीयर कैमरा with सुपर नाइटस्केप 4.0 मोड
- 16 मेगापिक्सल इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा
- 50 वॉट सुपरडर्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- 6 gb रैम व 128gb इंटरनल स्टोरिज
- 5g+5g डुअल सिम सपोर्ट
- इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेन्सर
- Cooper liquid कूलिंग सिस्टम
- हाई रेज़लूशन ऑडीओ सर्टिफ़ीकेशन
- 176 ग्राम सुपर स्लिम और लाइटवेट
Also read:-Cheepast 5G phone Realme narzo 30 pro 5G
Realme X7 5G (रियल मी x7 5g) स्मार्टफोन में 6.4इंच (16.3cm) की fullHD+ सुपर एमोलेड फ़ुलस्क्रीन display दी गई है। यह 180Hz टच सैंपलिंग रेट्स के साथ आई है जिसका रेज़लूशन 1080×2400 है। स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड Realme UI पर चलता है।इसके डिस्प्ले में अल्ट्रा फ़ास्ट इनडिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।
Realme ने इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक Dimensity 800U processor का इस्तेमाल किया है जो की एक 7nm आधारित ऑक्टाकोर 5g प्रॉसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4ghz है और ग्राफ़िक के लिए इसमें mali G57 GPU का इस्तेमाल हुआ है।Realme X7 5G, मीडियाटेक Dimensity 800U चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है।
Realme X7 (रियल मी x7 5g) स्मार्टफोन के पीछे मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme के इस स्मार्ट्फ़ोन में 50W सुपरडर्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,310 mAh massive बैटरी दी गयी है जो कि super पावर सेविंग मोड सपोर्ट के साथ आती है।कंपनी का दावा है कि सिर्फ 18मिनट में यह फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।
फोन का वज़न सिर्फ़ 176 ग्राम है।दिखने मैं यह स्मार्ट्फ़ोन super slim और ligh weight लगता है। रियलमी X7 में 128 जीबी UFS2.1 स्टोरेज वाले दो वेरिएंट होंगे, जिनमें 6 जीबी और 8 जीबी LPDDR4X रैम के विकल्प होंगे।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट का फीचर है।
Realme X7 5G (रियल मी x7 5g) स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। Realme X7 5g (रियल मी x7 5g) phone को Flipkart और realme की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।