PPT Full Form in Hindi | PPT का मतलब क्या होता है? जानें PPT के बारे में जरुरी बातें
इसे शेयर करें
PPT Full Form
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों the nitin tech.com पर आपका स्वागत है तो दोस्तों आज हम इस बारे में जानेंगे की PPT क्या होता है? PPT की फुल फॉर्म क्या होती है? PPT Full Form या PPT Full Form in Hindi.
तो दोस्तों आपको बता दें कि PPT का Full Form होता है PowerPoint Presentation ( पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन ) जिसे हिंदी भाषा मे “प्रस्तुत करना” या “पेश करना” कहते हैं।
PPT Full Form – PowerPoint Presentation
PPT full form Hindi – पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन
PPT (PowerPoint Presentation) क्या होता है?
दोस्तो PPT कंप्यूटर में यूज होने वाली एक प्रकार की फाइल का एक्सटेंशन होता है जिसे माइक्रोसॉफ्ट के PowerPoint सॉफ्टवेयर से बनाया जाता है। Microsoft PowerPoint सॉफ्टवेयर में जो भी प्रजेंटेशन बनाई जाती है उस प्रेजेंटेशन फाइल का एक्सटेंशन .ppt होता है। Microsoft PowerPoint सॉफ्टवेयर Microsoft Office सॉफ्टवेयर का ही एक पार्ट है जिसमे Microsoft Word, Microsoft Excel जैसे और भी ऑफिस यूज के साफ्टवेयर आते है।
What is a File Extension? फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?
फाइल एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर को (या आपको भी) यह बताने में मदद करता है कि आपकी फाइल किस तरह की है, जैसे .ppt फ़ाइल एक्सटेंशन आपको यह बताता हैं कि यह एक PowerPoint की प्रेजेंटेशन फाइल है, फाइल एक्सटेंशन फाइल के सेव किए गए नाम के आखिरी तीन या चार अक्षर होते हैं। विंडोज़ प्रत्येक डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम के लिए एक फ़ाइल एक्सटेंशन को जोड़ता है। जैसे- .doc, .xlsx, .pptx आदि।
Microsoft PowerPoint सॉफ्टवेयर की Help से किसी भी विषय को या फिर अपने प्लान को दूसरे व्यक्ति तक ग्राफिक्स और स्लाइड्स के माध्यम से प्रेजेंटेशन बनाकर समझाया जा सकता है।
PowerPoint में Presentation को प्रभावशाली बनाने के लिए उसमे कई टूल्स दिए होते हैं, इसमें हम टेक्स्ट, इमेज, शेप आदि का भी इस्तेमाल एक अच्छा PowerPoint Presentation (PPT) बनाने के लिए कर सकते हैं।
अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो आपने उसमे कुछ ऐसे भी सीन देखे होंगे। जहां बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक अपने वर्कर के साथ बिज़नेस मीटिंग करते है। और वहा PowerPoint Presentation (PPT) बनाकर प्रोजेक्टर की मदद से सभी को समझाया जाता है कि कंपनी अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंच सकती है। या फिर ऐसी कौन सी कमिया रह गयी जिससे उनको घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
PowerPoint Presentation (PPT) का ज्यादातर इस्तेमाल कॉर्पोरेट सेक्टर में किया जाता है। जहाँ पर कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है। इन सभी डिटेल्स को एक प्रजेंटेशन के रूप में समझाया जाता है। इसमे बहुत से Slide Add होते है। जो एक के बाद एक आते रहते है।
एक PowerPoint Presentation (PPT) फाइल को माइक्रोसॉफ्ट के पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर के अलावा google slides जैसे कई अन्य सॉफ्टवेयर्स से भी बनाया या एडिट किया जा सकता है।
PowerPoint Presentation (PPT) का इस्तेमाल कहां होता है?
PowerPoint Presentation (PPT) को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, वैसे PPT का ख़ास तौर पर शिक्षात्मक क्षेत्र और business तथा companies में यूज किया जाता है और इन क्षेत्रों में ये बहुत जरुरी भी माना जाता है। कॉर्पोरेट सेक्टर में भी इसका उपयोग अधिक होता है। जहाँ पर किसी भी प्रोजेक्ट को एक प्रेजेंटेशन के रूप में समझाया जाता है। इसमे बहुत से Slide Add होते है। जो एक के बाद एक आते रहते है।
तो दोस्तों ऊपर हमने PPT की फुल फॉर्म (PPT Full Form) और उसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। वैसे तो ज्यादातर इस PPT के फुल फॉर्म PowerPoint Presentation (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) को एजुकेशन और बिजनेसके फील्ड में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी PPT शब्द के अलग अलग फील्ड के हिसाब से और भी बहुत सारे Full Form होते हैं हर अलग फील्ड में इस शॉर्ट फॉर्म PPT का इस्तेमाल अलग अलग संदर्भ के लिए किया जाता है।
इसलिए यहां पर इस आर्टिकल में हमने PPT टर्म (शॉर्ट फॉर्म) हर एक फील्ड के हिसाब से अलग अलग Full Form दिए हैं। आपको जिस भी फील्ड के लिए इस PPT टर्म (शॉर्ट फार्म) का Full Form जानना हो आप अपनी जरुरत के हिसाब से सभी अर्थ देख सकते हैं।
Some Other PPT Full Form
PPT Full Form in Software / Computer Program
सॉफ्टवेयर / कम्प्यूटर प्रोग्राम की फील्ड में PPT का फुल फॉर्म “Program Performance Test (प्रोग्राम परफॉर्मेंस टेस्ट)” होता है।
PPT Full Form in Software / Computer Program “Program Performance Test”.
PPT Full Form in Jobs / Interview
वहीं जॉब्स / इंटरव्यू की फील्ड में PPT का फुल फॉर्म “Pre Placement Talk” होता है।
PPT Full Form in Jobs / Interview “Pre Placement Talk”.
PPT Full Form in Business Management
वहीं बिजनेस मैनेजमेंट की फील्ड में PPT का फुल फॉर्म “People Process Technology” होता है।
PPT Full Form in Business Management “People Process Technology”.
PPT Full Form in Oceanography
Parts Per Thousand
Parts Per Thousand (PPT) : प्रतिशत की तरह ही Parts Per Thousand (PPT) भी एक तरह का अनुपात ही होता है जिसका उपयोग अक्सर किसी लिक्विड में घुले हुए तत्व की मात्रा को नापने के लिए किया जाता है, जैसे कि पानी में लवण (यानी लवणता)। “समुद्र के पानी में औसत लवणता”। आपको समुद्र विज्ञान (Oceanography) की पाठ्यपुस्तकों के अधिकांश यह Parts Per Thousand (PPT) टर्म पढ़ने को मिलेगा।
वहीं स्पेसक्राफ्ट की फील्ड में PPT का फुल फॉर्म “Pulsed Plasma Thruster” होता है।
PPT Full Form in Spacecraft
Pulsed Plasma Thruster
तो दोस्तों ऊपर हमने अलग-अलग फील्ड के हिसाब से PPT के कुछ फुल फॉर्म (PPT Full Form) दिए हैं। लेकिन दोस्तों ऊपर दिए गए PPT के फुल फॉर्म के आलावा इसके और भी बहुत सारी फुल फॉर्म होते हैं जो यहां नीचे लिस्ट में दिए हैं :
Other PPT Full Form
PPT Production Prove Out Test
PPT Project Placement And Training
PPT Post Production Test
PPT Parts Per Trillion
PPT Parts Per Thousand
PPT Personal Property Tax
PPT Public Policy Team
PPT Program Planning Team
PPT Personal Protective Technology PPT Personal Productivity Tool
PPT Printing and Publishing Technology
PPT Processing Program Table
PPT Program Properties Table
PPT Pay-Per-Transaction
PPT Peak Power Tracker
PPT Precision Position Tracker (optical tracking system used in virtual reality)s
PPT Petroleum Profit Tax Act of 1959 (Nigeria)
PPT Papeete, French Polynesia – International Tahiti-Faaa (Airport Code)
.ppt is an extension of a type of file used in computers that is created with Microsoft’s PowerPoint Software.
What is Microsoft PowerPoint Software and How does it work?
Microsoft PowerPoint सॉफ्टवेयर Microsoft Office सॉफ्टवेयर का ही एक पार्ट है जिसमे Microsoft Word, Microsoft Excel जैसे और भी ऑफिस यूज के साफ्टवेयर आते है। यह सॉफ्टवेयर किसी प्रोजेक्ट को अच्छे से समझाने के लिए प्रेजेंटेशन बनाने के काम आता है।
What is PPT Full Form in Interview / College?
PPT Full Form in Interview / College is : “Pre Placement Talk”
What is PPT Full Form in Education?
PPT Full Form in Education is : Planning and Placement Team Planning and Placement Team(PPT) माता-पिता और शिक्षकों की अंतः विषय टीम है जो आपके बच्चे की विशेष शिक्षा के संबंध में निर्णय लेती है। टीम में माता-पिता या स्कूल जिले के विवेक, अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं, जिनके पास आपके बच्चे के बारे में ज्ञान या विशेष विशेषज्ञता है।
What is PPT Full Form in Science?
PPT Full Form in Science is : Part Per Trillion एक Part Per Trillion (PPT) हवा, पानी या मिट्टी में किसी पदार्थ की मात्रा का माप है। प्रति ट्रिलियन में एक भाग की सांद्रता का अर्थ है कि हवा, पानी या मिट्टी के प्रत्येक एक ट्रिलियन भागों के लिए उस पदार्थ का एक हिस्सा है जिसमें यह निहित है।
What is PPT Full Form in Economics?
PPT Full Form in Economics is : Plunge Protection Team “Plunge Protection Team” (PPT) वित्तीय बाजारों पर कार्य समूह को दिया गया एक बोलचाल का नाम है।
What is PPT Full Form in Engineering?
PPT Full Form in Engineering is Paper Presentation Topics.
What is PPT Full Form in LIC?
PPT Full Form in LIC is : Premium Paying Term (प्रीमियम भुगतान अवधि) पॉलिसी धारक के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के लिए वर्षों की कुल संख्या है।