poco m3 pro
Table of Contents
Poco M3 Pro 5G पोको का बजट स्मार्टफोन है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट, 48 मेगापिक्सल मैन कैमरा, फुल एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है।
तो आइए दोस्तों जानते हैं इस फोन के बारे में डिटेल में
Poco M3 Pro Price in India
- 4GB RAM / 64GB Storage Rs.13,999
- 6GB RAM / 128GB Storage Rs.15,999
Poco M3 Pro Key Features
- 6.5 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, Upto 2.2Ghz की क्लॉक स्पीड, 7nm प्रोसेस
- 6GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज
- MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ऑन Android 11
- 48MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 8 MegaPixel सेल्फी कैमरा
- 5000 mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग
डिस्पले
दोस्तो Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 inch की FHD+ IPS LCD डॉट डिस्प्ले दी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 है। इसकी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेंसिटी 405 PPI है। इसकी डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.7% है और यह 90Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट और डायनेमिक स्विच के सपोर्ट के साथ आती है।
डायनेमिक स्विच ऑटोमेटिकली डिस्प्ले को 90 हर्ट्ज, 60 हर्ट्ज, 50 हर्ट्ज और 30 हर्ट्ज के बीच स्विच करने में सक्षम बनाता है, जिससे यह पॉवर सेविंग करते हुए कंटेंट के रिफ्रेश रेट को अनुकूलित करने की अनुमति देता है। बैटर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में रीडिंग मोड 3.0 का सपोर्ट दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रॉसेसर
Poco M3 Pro मोबाइल में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया है जो के एक पावर एफिशिएंट ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड upto 2.2GHz की है। यह प्रोसेसर 7nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Mali G-57 जीपीयू दिया गया है।
poco m3 pro RAM & storage
इस फोन में कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB और 6GB LPDDR4X रैम और 64GB और 128GB UFS2.2 स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।
poco m3 pro camera
Poco M3 Pro स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। जिसमे मेन सेंसर 48 Megapixel का है और दूसरा 2 Megapixel का मेक्रो लेंस और एक 2 Megapixel का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके बैक कैमरा में नाइट मोड, AI कैमरा 5.0, और मूवी फ्रेम जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं। इसके बैक कैमरा से फुल एचडी तक की वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps पर की जा सकती है।
सेल्फी के लिए Poco M3 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 8 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है।
battery
Poco M3 Pro में कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Type-C 2.0 चार्जिंग पोर्ट का ऑप्शन दिया है।
इस स्मार्टफोन के साथ 18 वाट का फास्ट चार्जर भी साथ में ही बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम 5G सपोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी Type C 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया है और साथ में Poco M3 Pro फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर का ऑप्शन दिया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
इस फोन में poco ने MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 पर आधारित है।
सिक्योरिटी
सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा फास्ट फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन दिया है।
Poco M3 Pro 5G Price and availablity
Poco M3 Pro 5G के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है और 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 15,999 रुपये है। फोन की सेल 14 जून दोपहर 12 बजे से Flipkart और POCO की वेबसाइट पर शुरू होगी। वहीं, कंपनी 14 जून को पहली सेल में इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 500 रूपए की अतिरिक्त छूट देगी यानी छूट के बाद इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Poco के इस फोन को Power Black, Cool Blue, और Poco Yellow कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Poco M3 Pro 5G specification
Display
- Size : 6.5 inch
- Type : IPS LCD, 90Hz,
- Resolution : 1080×2400 pixel (FHD+)
- Aspect ratio: 20:9
- Pixel Density : 405 PPI
- Screen to Body Ratio : 83.7%
- Display Feature : Dynamic Switch Display: 30Hz/50Hz/60Hz/90Hz, Reading Mode 3.0, 360⁰ ambient light sensor
- Display protection : Corning Gorilla Glass 3
Processor
- Chipset : Mediatek Dimensity 700, (7nm)
- CPU : Octa-core Processor, Upto 2.2 GHz , Cortex-A76 Processor
- GPU : Mali-G57 MC2
Operating System
MIUI 12, based on Android 11
Memory
- RAM/Internal Storage: 4GB RAM / 64GB Storage, 6GB RAM / 128GB Storage
- RAM Type : LPDDR4X
- Storage Type : UFS2.2
Camera
- Rear Camera : Triple Rear Camera
48MP Main Camera
f/1.8
2MP Macro Sensor
f2.4
2MP Depth Sensor
f/2.4
- Rear Camera Photography Features: Dual Tone LED flash, Night Mode, AI Camera 5.0, Movie frame
- Rear Camera Video Recording : 1080p@30fps, 720p@3pfps
- Rear Camera video Features : Slow motion Video, Time-lapse Video, Video Macro Mode
- Front Camera : 8MP, f/2.0
- Front Camera Photography Features : Timed burst, AI Beautify, AI Portrait mode, Movie Frame
- Front Camera Video recording: 1080p@30fps, 720p@30fps
- Front Camera Video Features: Time-lapse, AI Video Beautify
Battery
- Battery capacity : 5000mAh(Li-Po)
- Fast Charging : Yes, 18W
- Charging Connector : Type-C, USB OTG
- In-box charger : 18W Fast Charger
Multimedia support
- Audio Playback : MP3, M4A, 3GP, AAC, OGG, OGA, WAV, AMR, AWB, FLAC, MID, MIDI, XMF, MXMF, IMY, RTTTL, RTX, OTA
- Video Playback : MP4, M4V, 3GP, 3G2, AVI, FLV, MKV, WEBM
- Speaker : Dual Stereo Speakers
- Audio Jack Type : 3.5mm Headphone Jack, Hi-Res Audio Certified
Connectivity
- SIM Card : Dual SIM Dual Standby, nanoSIM + nanoSIM, Supports 5G+5G/3G/2G, Supports dual SIM VoLTE HD calling
- Wi-Fi Version : 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4 GHz / 5GHz / Dual-band Wi-Fi support, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Hotspot
- Navigation : GPS/AGPS, Glonass, Beidou, Galileo
- Bluetooth : Bluetooth 5.1, A2DP
- NFC : Yes
- Infrared Port : Yes
Ports
- USB type-C 2.0 Charging Port
- 3.5mm Audio Port
Sensor
- Gyroscope sensor
- Proximity sensor
- Ambient light sensor
- Accelerometer
- In-display fingerprint sensor
- Face recognition sensor
- E-Compass
- IR Blaster
Security
- Fingerprint Unlock : Side-Mounted Fingerprint Sensor
- Face Unlock : Yes
Body
- Size : Length : 161.81mm, Depth : 8.92mm, Width : 75.34 mm
- Weight : 190g
- Colors : Power Black, Cool Blue, Poco Yellow
Package Contents
- Poco M3 Pro mobile
- Charging Adapter
- USB Type-C Cable
- SIM Eject Tool
- Protective Case
- Quick Start Guide
- Warranty Card
Posted by:- the nitin tech.com
Comments are closed.