pm kisan aadhaar link पीएम किसान आधार नंबर लिंक कैसे करें जाने पूरी प्रोसेस…

0
(0)

pm kisan aadhaar link (पीएम किसान आधार नंबर लिंक)

pm kisan aadhaar link : आधार कार्ड की शुरुआत से देश के नागरिकों को जरूरी सर्विसेज प्रोवाइड करने में हेल्प मिली है।

आधार या यूनिक आईडी (यूआईडी) केवल भारत के नागरिकों को जारी किया जाता है।  कोई भी व्यक्ति वो चाहे किसी भी उम्र या जाति  का हो आधार कार्ड बनवा सकता है। आधार के जारी होने के बाद आपको अपने आधार को मोबाइल सिम कार्ड खरीद, राशन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, एलपीजी सब्सिडी के लिए अपने एलपीजी कनेक्शन अकाउंट आदि कई सेवाओं के साथ लिंक करना जरूरी कर दिया गया है और इस सूची में और भी कई सेवाऐं जुड़ती रहती है।

pm kisan aadhaar link

     ऐसी ही एक और नई ऐड-ऑन है जिसमें आधार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा ( pm kisan aadhaar link ) जाना है।  pm kisan samman nidhi yojana की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।  किसानों को उनकी जमीन का लाभ दिलाने में हेल्प करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना शुरू की गई थी।

    pm kisan samman nidhi yojana के तहत केवल 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसान ही इस योजना का लाभ पाने के पात्र हैं।  यह अमाउंट सीधे उनके pm kisan aadhaar linked बैंक एकाउंट में जमा की जाएगी।

योजना के अनुसार, अमाउंट सीधे लाभार्थी के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा जो आधार कार्ड से लिंक है।  इसलिए आधार को पीएम किसान योजना से लिंक ( pm kisan samman nidhi yojana aadhaar card link ) करना जरुरी है।

आधार को “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” से कैसे लिंक करें? | how to link aadhaar to pm kisan samman nidhi ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना “कृषि विभाग, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग” के अंतर्गत आती है।  इसे किसानों की मदद के लिए 24 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था।  योजना के अनुसार, सालाना 6,000 रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट्स में सीधे तीन समान किश्तों में जमा की जाएगी।

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को अपने aadhaar card को pm kisan samman nidhi yojana से link करना होगा।

आपको अपने आधार को पीएम किसान योजना से जोड़ने ( pm kisan samman nidhi yojana aadhaar card link ) के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा:

  • स्टेप 1: सबसे पहले, उस बैंक शाखा में जाएं जिसे आधार कार्ड से जोड़ा गया है।
  • स्टेप 2: अब बैंक अधिकारी की मौजूदगी में आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर अपना हस्ताक्षर करें।  मूल आधार कार्ड अपने साथ अवश्य रखें।
  • स्टेप 3: आधार कार्ड के वेरीफिकेशन के बाद, बैंक द्वारा ऑनलाइन आधार सीडिंग की जाएगी। इसमें 12 अंकों की विशिष्ट पहचान आधारित आधार संख्या भरी जाएगी।
  •  स्टेप 4: सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के बाद, व्यक्ति को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव होगा।
See Also :-  meebhoomi : Andhra Pradesh (AP) Land Records का ऑनलाइन पोर्टल | Mee Bhumi : Online Portal of Andhra Pradesh Land Records

नोट:- किसी भी प्रकार की जानकारी भरते समय यह चेक करें कि कोई विवरण गलत न भरा हो ।

ये भी पढ़ें:- How to update Aadhaar card full detail in hindi | Aadhaar Card कैसे अपडेट करें जाने पूरी प्रोसेस हिंदी में

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में भुगतान की स्थिति की जांच कैसे करें? pm kisan aadhaar link status check online payment

आप घर बैठे ऑनलाइन यह चेक कर सकते हैं की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आपको मिला है की नहीं? यानी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का भुगतान आपके खाते में आया है की नहीं? इसकी जानकारी आप निम्लिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करके पता कर सकते हैं।

  • स्टेप 1:- सबसे पहले pm kisan samman nidhi yojana की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को ओपन करें और  नीचे ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं।

pm kisan aadhaar link status

  • स्टेप 2:- अब यहां दिए गए ऑप्शंस में से ‘बेनिफिशियरी स्टेट्स’ का ऑप्शन सलेक्ट करें।
  • स्टेप 3:- अब यूजर्स को अपने आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करके ‘बेनिफिशियरी स्टेट्स‘ खोज सकते हैं।

pm kisan beneficiary

 लाभार्थी के भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

बैंक खाते को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले, उस बैंक खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें, जिसे आप अपना आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं।
  • स्टेप 2: फिर ‘आधार कार्ड सीडिंग’ या ‘लिंक आधार कार्ड’ या इसी तरह के ऑप्शन को सर्च करें
  •  स्टेप 3: आगे बढ़ें और अपना आधार विवरण ध्यान से दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले इसे दोबारा जांचें।
  • स्टेप 4: प्रदान की गई जानकारी के सफल सत्यापन पर बैंक खाते को आधार से जोड़ने का काम पूरा हो जाएगा।

यदि आपके बैंक खाते पर FTO यानी (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) दिखा रहा हो तो क्या करें?

यदि मामले में, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी को उनके संबंधित बैंक खाते में जमा राशि प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अकाउंट FTO (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) दिखा रहा है, तो किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।  यहां FTO का मतलब है कि लाभार्थी द्वारा प्रदान की गई जानकारी को सरकार द्वारा वेरिफाई किया गया है और पैसा जल्द ही अकाउंट में जमा किया जाएगा।

pm kisan samman nidhi yojana के लाभ

  • यह योजना किसानो को न्यूनतम आय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जिसे प्रकृति के अनदेखे परिणामों (बेमौसम बारिश, बाढ़, सूखा, प्राकृतिक आपदा आदि) को सहन करना पड़ता है।
  • सभी योग्य किसान 2,000 रुपये प्रति तिमाही और सालाना 6,000 रुपये की राशि का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) द्वारा प्राप्त करने के पात्र होंगे।
See Also :-  कैसे करें आधार के बायोमेट्रिक्स डेटा को लॉक और अनलॉक? यहां जानिए स्टेप- बाय- स्टेप प्रॉसेस | how to lock unlock Aadhaar biometric data

पीएम किसान आधार लिंक स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें? | pm kisan aadhaar link status check online

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों और विनियमों के अनुसार, किस्त की राशि सीधे बैंक खाते में जमा करने के लिए आधार कार्ड नंबर को योजना से जोड़ना अनिवार्य है।  कन्फर्मेशन के लिए स्थिति की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा:

  • स्टेप 1:- सबसे पहले, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  •  स्टेप 2:- अब नीचे “Farmers corner” में जाएं।

pm kisan edit aadhaar failure record

  • स्टेप 3:- अब “Edit Aadhaar Failure Record” के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4:- आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर का यूज करके लिस्ट में से अपनी डिटेल्स खोजें।
  • स्टेप 5:- आपके अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • स्टेप 6:- आधार कार्ड लिंक की स्थिति जानने के लिए आप इस वेबपेज की जांच कर सकते हैं कि यह लिंक किया गया है या नहीं?

पीएम किसान सुधार फॉर्म में आधार कार्ड नंबर कैसे बदलें?

आधार कार्ड या 12 अंकों की यूनीक आइडेंटीफिकेशन नंबर (UID) भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए जारी किया गया एक पहचान पत्र है।  वर्तमान में, भारत सरकार से कई प्रकार के लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है।  सेवाओं की सूची में एलपीजी सब्सिडी हासिल करना, बैंक खाता खोलना, नया मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि शामिल हैं।

यदि आधार कार्ड में कोई परिवर्तन होता है, तो उसे नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ठीक किया जा सकता है:

  • स्टेप 1:- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को ओपन करें और  नीचे ‘किसान कॉर्नर‘ पर जाएं।
  • स्टेप 2:- अब यहां ‘एडिट आधार फेल्योर रिकॉर्ड‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

pm kisan edit aadhaar detail

  • स्टेप 3:- आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।  इस पेज पर यूजर को आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • स्टेप 4:- आधार नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5:- आधार नंबर ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद, सभी जरूरी डिटेल्स भरें और ‘अपडेट‘ पर क्लिक करें।

आपके सभी डिटेल्स बदल दिए जाएंगे और तदनुसार अपडेट किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Paytm के द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में aadhaar number कैसे अपडेट करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में क्रेडिट किस्त सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जो आधार कार्ड से लिंक है।  इसलिए आधार कार्ड से संबंधित सही और सटीक विवरण को लिंक या अपडेट करना आवश्यक है।  यदि बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है, तो आवेदक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ पाने के लिए पात्र नहीं होगा।

See Also :-  How to Check Aadhaar Status by Name and Date of Birth? | नाम और जन्म तिथि के द्वारा आधार स्थिति की जांच कैसे करें?

 कोई व्यक्ति बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन विवरण अपडेट कर सकता है या संबंधित बैंक अधिकारी को जमा कर सकता है।

किसानों द्वारा आधार कार्ड नंबर को अपडेट या एडिट करने के स्टेप्स:

  • स्टेप 1:- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को ओपन करें और  नीचे ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं।
  • स्टेप 2:- अब यहां ‘एडिट आधार फेल्योर रिकॉर्ड‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3:- आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।  इस पेज पर यूजर को आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर का ऑप्शन दिया जाएगा।

pm kisan edit aadhaar detail

  • स्टेप 4:- अब आपका अकाउंट डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • स्टेप 5:- अब यहां आप आधार डिटेल्स को सही, एडिट या अपडेट कर सकते है और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप अपने आधार को pm kisan yojna से लिंक (pm kisan aadhaar link) कर सकतें हैं। आशा करता हूं आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आपके मन में इस बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो इसे सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को शेयर जरूर कर देना ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल जाए।

Friends, how did you like this information given by us.

If you liked this article, then give it a 5 star rating!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

 Mr. Nitin Kumar is the founder and author of the nitin tech.com. They always like to take information on the Internet and share it with the people. If you like the information shared by them, then you can follow them on social media. Thank you!

So friends, how did you like this information given by us. If you liked this information, then definitely share it with your friends. so that they can also get information about

Leave a Comment