Moto G100
Table of Contents
मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन Moto G100 को यूरोपीय बाजारों के लिए लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल चीन में लॉन्च किये गये फोन Motorola Edge S का रीब्रांडेड वर्जन है। Moto G100 को अभी केवल यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया है। यह फोन भारत में कब तक लॉन्च होगा अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आइए जानते हैं इस खास 5G फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में:-
Moto G100 key features
- MOTO G100 की में यू एस पी है इसका डुअल सेल्फी कैमरा
- MOTO G100 फोन पिछले साल चीन में लॉन्च हुए MOTOROLA EDGE S का ग्लोबल वर्जन है।
- Moto G100 में 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
- Moto G100 स्मार्टफोन क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है।
- फ़ोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है।
- फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है।
- Moto G100 फोन में 20W की टर्बो फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G100 specs
display
इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है।
processor
स्मार्टफोन क्वालकॉम पावरफुल स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आया है जो की एक 5g सपोर्टिंग प्रोसेसर है। सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 957 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2815 अंक मिले हैं। स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर की बेस फ्रीक्वेंसी 1.80Hz तक है। सोर्स कोड की मानें तो यह प्रॉसेसर 3.19Hz की highest स्पीड तक पहुंच सकता है।
camera
यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बेहद खास है.
फोटोग्राफी के लिए Moto G100 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टीओएफ सेंसर है। Moto G100 में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं. जिसमे एक 16-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।
RAM & Storage
मोटोरोला के Moto G100 स्मार्टफोन में 8GB और 12GB RAM तक के ऑप्शन दिया गया है। और मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
battery
मोटोरोला का Moto G100 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 20W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करती है।
operating System
मोटोरोला का Moto G100 स्मार्टफोन लेटेस्ट ANDROID 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
connectivity
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 6 और GPS जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और एक Google assistant बटन भी दिया गया है।
Moto G100 में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
moto g100 price
Moto G100 की कीमत 499.99 यूरो, यानी लगभग 42,700 रुपये के आस पास है। यह फोन फिलहाल यूरोप, यूके और लैटिन अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने तीन रंगों में लॉन्च किया है। जिसमें Sky, Ocean और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन्स हैं।
Posted by:- the nitin tech.com