Disney Pixar Filter: Snapchat, Instagram, Tik-Tok पर 3D cartoon face filter ko कैसे सेट करें और उसे यूज कैसे करें?

0
(0)

Disney Pixar Filter

3d cartoon face filter : आजकल इंटरनेट पर एक वायरल ट्रेंड चल रहा है और अगर आप कन्फ्यूज हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि हम यहां पर स्नैपचैट के नए Disney Pixar Filter की बात कर रहे है। सोशल मीडिया कंपनी Snapchat ने एक नया कार्टून 3D स्टाइल लेंस पेश किया है जो आपकी सेल्फी को Disney Pixar कैरेक्टर में बदल देता है। इस नए लेंस का उपयोग फ़ोटो लेने या वीडियो बनाने दोनों के लिए किया जा सकता है।

Disney Pixar Filter 3D cartoon face filter

इस नए फीचर की शुरुआत के बाद से अब तक 215 मिलियन से अधिक स्नैपचैट लोग नए कार्टून 3D स्टाइल लेंस के साथ जुड़े चुके हैं और इसे 1.7 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस नए फेस फिल्टर ने निस्संदेह कई लोगों का ध्यान खींचा है। आप पेंटिंग, कैरिकेचर, यहां तक ​​कि अपने दोस्तों पर भी यह लेंस आज़मा सकते हैं, और उन्हें लोकप्रिय Do-Eyed Disney Princess/Prince में बदल सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर भी इस फिल्टर का मजा ले सकते हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि इस लेटेस्ट ट्रेंडिंग Disney Face Filter का उपयोग कैसे किया जाए, तो यहां मैं आपको एक सिंपल सा तरीका बताता हूं।

snapchat पर Disney Pixar Filter (3d cartoon face) का use कैसे करें?

snapchat पर इस लेंस का उपयोग करना वास्तव में बहुत ही सरल है क्योंकि यह लेंस आपको स्नैपचैट ऐप पर ही मिल जाता है।

स्नैपचैट पर आपको तीन कार्टून लेंस मिल जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक आपको एक कार्टून चेहरा देता है, जो एक दूसरे से थोड़ा ही अलग है।

सबसे लेटेस्ट रिलीज़, कार्टून 3D स्टाइल, जून 2021 में रिलीज़ हुई थी और इसमें पिक्सर जैसा ही लुक है, और इसमें आप अपना कार्टून कैरेक्टर का gender भी डिसाइड कर सकते हैं।

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल पर स्नैपचैट का लेटेस्ट वर्जन ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन कर लें।
  • स्टेप 2: लेंस खोलने के लिए आप कैमरा स्क्रीन पर जाएं और कैमरा बटन के दाईं ओर स्माइली फेस के आइकन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: स्क्रीन के निचले दाएं कोने में एक सर्च बार दिखाई देगा, जिसमें यदि आप कार्टून टाइप करते हैं, तो लेंस दिखाई देंगे।
  • स्टेप 4: दिए गए सर्च रिजल्ट में से कार्टून 3D स्टाइल लेंस चुनें जो कैमरा बटन में दिखाई देगा।
  • स्टेप 5: फोटो लेने के लिए कैमरा बटन पर टैप करें या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लंबे समय तक प्रैस करें।

स्क्रीन पर टैप करने से लेंस इफेक्ट बदल जाएगा। सेल्फी या वीडियो शूट करने के लिए इसका इस्तेमाल करें और जो भी इफेक्ट अच्छा लगे उसे यूज करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इंस्टाग्राम पर disney pixar जैसा 3d cartoon face filter कैसे use karen?

हालाँकि disney pixar filter केवल स्नैपचैट पर ही अवेलेबल है,लेकिन फिर भी प्ले स्टोर पर कुछ ऐप अवेलेबल हैं जो इमेजेस को कार्टून कैरेक्टर में कन्वर्ट कर सकते हैं। CartoonMe एक ऐसा ऐप है जिसका उपयोग आप गैलरी में अपनी सेल्फी या फोटो को कार्टून कैरेक्टर या कैरिकेचर में बदलने के लिए कर सकते हैं।

इस ऐप को यूज करना आसान है, बस ऐप खोलें, गेट स्टार्ट पर टैप करें, फिर ‘अपलोड फोटो’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको सेल्फी लेने या गैलरी से फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आएगा। एक बार जब आप सेल्फी ले लेते हैं, तो आपको फोटो को अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा, इसके लिए आपको 15-सेकंड का एडवरटाइजमेंट देखना होगा (यदि आप कोई मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं तो) और फिर आपका फोटो 3D कार्टून में कन्वर्ट हो जाएगा।

also read: How to create and edit video in canva? | Canva में वीडियो कैसे क्रिएट/ एडिट करें?

इसके अलावा आप Voila AI artists ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं ये भी 3d cartoon face filter ऑफ़र करता है।

Voila ऐप की तुलना में स्नैपचैट के लेंस में मुख्य अंतर यह है कि स्नैपचैट में आप रियल टाइम में आपका चेहरा बदल सकते है, जिसका मतलब यह है कि आप कार्टून के रूप में अपनी फिल्में बना सकते हैं जो आपके साथ मूव करेगी।

आप snapchat lens का उपयोग करके बनाई गई मूवीज और इमेजेस को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि आप अपनी पिक्सर-स्टाइल की वीडियो को इंस्टाग्राम या टिकटॉक पर भी शेयर कर सकते हैं।

आजकल टिकटॉक बहुत सारे क्रिएटर्स अपनी पिक्सर-स्टाइल वीडियो बनाने के लिए स्नैपचैट के इस फिल्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Voila AI artists app के जरिए disney pixar filter कैसे यूज करें

Instagram और TikTok यूजर्स के लिए जो स्नैपचैट यूज नहीं करना चाहते है, उनके लिए Voila AI artists app एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इस फ्री ऐप का उपयोग करना भी बहुत आसान है, यह एप IOS और Android पर अवेलेबल है, लेकिन ये ऐप रियल टाइम में वीडियो बनाने के बजाय सेल्फी में एडिट का ऑप्शन अवेलेबल कराता है।

इस ऐप में सिर्फ 3D cartoon के अलावा और भी कई मोड मिल जाते हैं जैसे रेनेसां पेंटिंग, कैरिकेचर और 2D कार्टून की तरह दिखने के लिए फैंस अपनी सेल्फी में चेंज कर सकते हैं।

इसके 3D कार्टून फिल्टर के अंदर सबफिल्टर भी हैं जैसे रॉयल्टी 3d, बेबी 3d और कार्टून 3d, इनमे से कार्टून 3d वाला ऑप्शन disney pixar Face filter का ऑप्शन है।

यहां आप एक कोलाज बनाने के लिए फिल्टर को कंबाइंड कर सकते हैं, और यहां तक ​​कि सेलिब्रिटीस की तस्वीरें भी अपलोड कर सकते हैं ताकि आप अपने डिज्नी प्रिंसेस लुक की तुलना किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से कर सकें।

इन इमेजेस को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, और आप उन्हें Facebook, instagram, whatsapp पर शेयर कर सकते हैं या उन्हें अपने डिवाइस पर स्टोर सकते हैं।

Voila AI artists App में 3D cartoon face filter कैसे यूज करें

Voila AI artists app को डाउनलोड करें और खोल ले इसके बाद, 3D cartoon mode चुनें, जिसके बाद आप अपनी सेल्फी लेने या गैलेरी में से इमेजेस चुनने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, या किसी सेलिब्रिटी फोटो को अपलोड कर सकते हैं।

एक बार जब आप अपनी सेल्फी ले लेते हैं या इमेज चुन लेते हैं, तो Voila इमेज को शो करेगा और मेन इमेज के साथ एक ग्रिड दिखाएगा, साथ ही रॉयल्टी, बेबी और cartoon 3D filter ये तीन फ़िल्टर का ऑप्शन शो होगा।

इनमें से अपनी पसंद का फिल्टर्ड फोटो सेलेक्ट करें और इसे सेव करने के लिए कोने में शेयर बटन पर क्लिक करें, उसके बाद दिए गए ऑप्शन में से सेव का ऑप्शन सेलेक्ट करें या सोशल मीडिया पर शेयर करने का ऑप्शन चुने।

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे 5 Star रेटिंग दीजिए

0 / 5. 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों ऑर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे facebook, whatsapp आदि पर शेयर करें
Nitin Kumar
Nitin Kumar

 Mr. Nitin Kumar the nitin tech.com के Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी लेना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *