CPU Ka Full Form
आधुनिक युग कंप्यूटर का युग है। आजकल छोटे-छोटे कार्यों से लेकर बड़े कार्यों तक के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। चाहे खेती करना हो या मौसम सम्बंधित भविष्यवाणियाँ, कृषि से लेकर चाँद पर रॉकेट पहुंचाने के लिए सभी कामों में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में आपने भी कई बार कंप्यूटर के संदर्भ में सीपीयू (CPU) शब्द जरूर सुना होगा। अक्सर कंप्यूटर के यूज को लेकर सीपीयू (CPU) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है की CPU (सीपीयू) क्या होता है? या फिर CPU Ka Full Form क्या होता है? और Computer में CPU का क्या काम होता है?
अगर नहीं तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने वाले है की सीपीयू (CPU) क्या होता है? CPU Ka Full Form क्या होता है? और Computer में CPU का क्या काम होता है? साथ ही आपको CPU से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत करवाया जायेगा। तो चलिए जानते है CPU Full Form in Hindi के बारे में।
CPU (सीपीयू) की फुल फॉर्म / CPU Full Form in Hindi
तो दोस्तों आपको बता दें कि Computer के फिल्ड में CPU Ka Full Form होता है Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) जिसका हिंदी में अर्थ होता है “केंद्रीय संचालन इकाई” या “केंद्रीय प्रचालन तंत्र”
CPU ka Full Form : Central Processing Unit
CPU ka Full Form in Hindi : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (हिंदी में अर्थ : केंद्रीय संचालन इकाई / केंद्रीय प्रचालन तंत्र)
कंप्यूटर में Central Processing Unit (CPU) क्या होता है? (What Is CPU In Hindi)
Central Processing Unit (CPU) कंप्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण पार्ट होता है। CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। जो भूमिका हमारे शरीर के लिए हमारा मस्तिष्क निभाता है वही भूमिका एक कंप्यूटर के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) निभाता है इसीलिए यह कहा जाता है की सीपीयू (CPU) किसी भी कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है।
CPU ठीक हमारे मस्तिष्क की तरह कार्य करता है जिस प्रकार हमारा मस्तिष्क सोचने, समझने, निर्णय लेने का कार्य करता है ठीक उसी तरह CPU भी सभी तरह की कम्प्यूटेशनल डिवाइस में यूजर के द्वारा दिए कमांड के आधार पर सोचने, समझने और निर्णय लेने का कार्य करता है इसलिए CPU को Brain Of Computer (कंप्यूटर का दिमाग) कहा जाता है।
किसी कम्प्यूटर में Central Processing Unit (CPU) अंकगणितीय और तार्किक निर्देशों पर कार्य करता है और कंप्यूटर के प्रोग्राम को रन करता है। कंप्यूटर में जटिल गणनाओं को पूरा करने में CPU सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कंप्यूटर इनपुट डाटा की प्रोसेसिंग CPU में करता है।
Central Processing Unit (CPU) एक इलेक्ट्रॉनिक चिप कि तरह होता है। इसमें कंप्यूटर के सभी Software Install होते हैं। बिना CPU के आपका कंप्यूटर किसी भी तरह की एक्टिविटी का रेस्पॉन्स नहीं देगा।
किसी कम्प्यूटर में Central Processing Unit (CPU) सूचनाओं का विश्लेषण करके हमे मनचाही जानकारी प्रदान करता है। जिस प्रकार से हमारे पूरे शरीर के संचालन के लिए मस्तिष्क आवश्यक है उसी तरह से कंप्यूटर के संचालन के लिए Central Processing Unit (CPU) आवश्यक है।
CPU को MicroProcessor के नाम से भी जाना जाता है।
Central Processing Unit (CPU) के कंपोनेंट / CPU कैसे काम करता है?
Central Processing Unit (CPU) का कार्य किसी कंप्यूटर में बहुत ही वृहद् है। यह कंप्यूटर की जटिल गणनाओ को करने से लेकर अन्य सभी ऑपरेशन पूरे करता है। कंप्यूटर के सभी महत्वपूर्ण प्रोग्राम को संचालित करने के लिए Central Processing Unit (CPU) कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण घटक है।
Central Processing Unit (CPU) के 2 मुख्य पार्ट होते है जिनमे मुख्य ALU या जिसे अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) भी कहा जाता है और दूसरा कंट्रोल यूनिट (Control Unit / CU) होता है। इसके अलावा भी इसमें Registers और रैम (RAM – Random Access Memory) होती है जो की CPU के कार्य संचालन में मदद करती है।
कंप्यूटर की संरचना (Computer Architecture) में CPU (Central Processing Unit) केेन्द्र में रहता है। इनपुट डिवाइसेज द्वारा डाटा और निर्देशों को कंप्यूटर में एंटर किया जाता है और इसके बाद CPU (Central Processing Unit) डाटा को प्रोसेस करता है और आपको आउटपुट देता है, डाटा को प्रोसेेस करनेे में यह अपने दो भागोंं Arithmetic Logic Unit (ALU) और Control Unit (CU) की मदद लेता है।
प्रोसेसिंग में पहले Primary Memory (RAM) में जो डाटा होता है और जो निर्देश होते हैं वह Arithmetic Logic Unit (ALU) में ट्रांसफर हो जाते हैं और वहां पर उनकी प्रोसेसिंग का कार्य होता है। Arithmetic Logic Unit (ALU) से जो परिणाम मिलते हैं उनको Primary Memory में ट्रांसफर कर दिया जाता है और प्रोसेसिंग समाप्त होने के बाद में Primary Memory में जो डाटा आता है या अंतिम परिणाम आते हैं वह एक Output Device के माध्यम से आप तक पहुंचा दिए जाते हैं।
इनपुट डिवाइस से डाटा कब लेना है स्टोर यूनिट में डाटा कब डालना है वैल्यू से डाटा को कब लेना है और जब वह डाटा प्रोसेस हो जाए उसको आउटपुट डिवाइस तक कब भेजना है यह सारे काम Control Unit (CU) करता है।
Arithmetic Logic Unit (ALU)
यह CPU का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह सभी संख्यात्मक और तार्किक कार्यों के लिए जिम्मेदार है। Arithmetic Logic Unit अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना (Logical Calculation) का काम करता है, जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और <, >, =, हाँ या ना
यह सीपीयू का पार्ट होता है जो डेटा operate करने में मदद करता है। Arithmetic Logic Unit (ALU) के द्वारा हम Fundamental Arithmetic Operations ( जैसे कि +, -, *,/,), Logical Operations ( जैसे कि OR, AND, NOT, आदि) और Comparison Operations ( जैसे कि =,<,>, आदि) कर पाते है।
अगर आसान भाषा में जाने तो ALU के द्वारा हम अपने कंप्यूटर पर जोड़, घटाना, गुणा, भाग, डाटा को मैच करना आदि कार्य करते हैं। इसे हिंदी में “अंक गणितीय तार्किक इकाई” कहा जाता है।
Control Unit (CU)
Control Unit कंप्यूटर में हो रहे सारे कार्यो नियंत्रित करता है और इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, और अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है। Control Unit को हिंदी में ‘नियंत्रण इकाई’ कहा जाता है। यह कंप्यूटर के सभी Functions (जैसे कि – Input, Output, Storage, और Process ) को नियंत्रित करता है।
CPU में Backside Bus नाम से एक Internal Bus भी होती है जिसका मुख्य कार्य इंटरनल Cache मेमोरी के साथ कम्युनिकेशन करना है। इसके अलावा यह चिपसेट, SGP सॉकेट और मेमोरी से डाटा को भी प्रोसेस करता है जिसके लिए इसमें मुख्य बस के रूप में Frountside Bus भी मौजूद होती है। हमे कंप्यूटर मॉनिटर पर जो भी सूचना प्रदर्शित होती है वह सीपीयू द्वारा प्रोसेस करने के बाद ही डिस्प्ले की जाती है।
Memory Unit या Registers
Memory कंप्यूटर की एक Essential Component है। CPU की Memory में Computer का सारा डाटा और प्रोग्राम्स स्टोर रहते हैं।
Computer में Memory दो प्रकार की होती है-
Primary Memory (RAM)
यह CPU की Temporary Storage है। जहां प्रोसेसिंग के लिए डाटा या निर्देशों को Store किया जाता है। ये इंफॉर्मेशन को Bits की फॉर्म में रखता है। यह रजिस्टर अलग-अलग Capacity के होते हैं। जैसे :- 2bit, 4bit, 8bit register etc
Secondary Memory (Hard Disk)
System Busses :- CPU और Memory के बीच डाटा को ले जाने की लिए इन System Buses का उपयोग होता है। ये Cable और Conncctors से बना एक मार्ग होता है। Computer system के विभिन्न घटकों के बीच data और Control Signals का आदान-प्रदान हो सके इसके लिए ये Buses एक Communication Path के रूप में कार्य करती है।
Computer System में तीन प्रकार की सिस्टम बस होती है।
- Address Bus
- Data Bus
- Control Bus
CPU में कोर क्या होता है? – What Is Core In CPU?
जब भी प्रोसेसर की बात होती है, तो Core भी सामने आता है जैसे कि Processor कितने Core का है? तो आइये एक नजर इस पर भी डालते हैं। दरअसल में कोर ‘प्रोसेसर’ की क्षमता को दर्शाता है कि प्रोसेसर कितनी क्षमता वाला है। यदि प्रोसेसर ‘सिंगल कोर’ का होगा, तो वो भारी काम नहीं कर पायेगा और हैंग हो जायेगा। इसलिए मंहगे कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में Dual Core,, Quad Core, और Octa Core वाला प्रोसेसर लगाया जाता है। जिससे इसकी कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है।
जब भी हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल (कम्प्यूटेशनल डिवाइस) में कोई कमांड देते है तो कमांड के अनुकूल आगे क्या ऑपरेशन होना है वह CPU की ही जिम्मेदारी होती और CPU ही करवाता है। जैसे- जब हमें कोई वीडियो चलाना होता है तो हम केवल उसपर क्लिक करते है और वो वीडियो चलने लगता है, यहाँ होता कुछ ये है कि जब हम वीडियो पर क्लिक करते है तो CPU के पास कमांड जाता है कि वीडियो प्ले करना है और CPU उस वीडियो को प्ले कर देता है।
अब ये कार्य सीपीयू कितनी जल्दी से कर सकता है वह सीपीयू पर निर्भर करता है। CPU जितनी ज्यादा Powerful होगी, उसमे जितनी ज्यादा Core की संख्यां होगी कार्य भी उतनी तेजी से होगी, इसलिए हमारे सभी प्रकार के कम्प्यूटेशनल डिवाइस में CPU यानि Processor का Powerful होना बहुत ही जरुरी है।
जिस Processor के अन्दर केवल एक Core रहता है उसे Single Core Processor कहा जाता है और जिस Processor के अन्दर एक से ज्यादा Core लगे होते है उसे Multi Core Processor कहा जाता है। हालाँकि एक से ज्यादा Core वाले Processor को कोर की संख्यां के आधार पर Categorized किया गया है जैसे- Dual Core, Quad Core, Hexa Core, Octa Core.
Single Core Processor ज्यादा बोझ पडते ही हैंग होने लगता है, इसलिये इसकी क्षमता बढाने के लिये प्रोसेसर में अतिरिक्त कोर (Core) लगाये जाते हैं, इनकी संख्या के आधार पर ही प्रोसेसर के नाम पढ़े। आईये इनके बारे में जानते हैं –
- दो कोर का सीपीयू मतलब – Dual Core Processor
- चार कोर का सीपीयू मतलब – Quad Core Processor
- छह कोर का सीपीयू मतलब – Hexa Core Processor
- आठ कोर का सीपीयू मतलब – Octa Core Processor
- दस कोर का सीपीयू मतलब – Deca Core Processor
Single Core CPU
Single Core वाले CPU पुराने जमाने के कंप्यूटर के अंदर इस्तेमाल हुआ करते थे और अब इनका चलन लगभग बिल्कुल खत्म हो चुका है। यह Single Core के CPU सिर्फ और सिर्फ Single Tasking के लिए काम आता है यानी कि इससे आप सिर्फ एक विंडो मे काम कर सकते हैं और यह multi tasking के लिए नहीं है। इसमे आप सिर्फ एक बार मे एक ही Application को चला सकते हो और उसकी भी बहुत खराब स्पीड आती है।
Dual Core CPU
Dual Core CPU इसमें एक ही CPU में दो अलग-अलग Processor होते है । जो एक ही इंटीग्रेड सर्किट के साथ काम करते है। इस प्रकार का प्रोसेसर एक ही प्रोसेसर की तरह कुशलता से कार्य कर सकता है। लेकिन दोगुना तेजी से संचालन कर सकता है। चूंकि प्रत्येक कोर का अपना पावर होता है। इनमें ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा अधिकांश कार्यो को सँभालने में सक्षम होता है। Dual Core और Core 2 duo प्रोसेसर की एक श्रृंखला है जो इंटेल द्वारा आविष्कार किया गया है। Dual-Core Processor को मल्टीटास्किंग के लिये अच्छी तरह से अनुकूल बनाता है ।
Quad Core CPU
Quad Core CPU में एक चिप में चार Processing Core होते है। यह एक डुअल कोर सीपीयू के सामान है, लेकिन इसमे चार Separate Processor होते है, जो एक ही समय में एक साथ किसी Instrutions को प्रॉसेस कर सकते है ।
Quad – Core Cpu हाल के वर्षो में अधिक लोकप्रिय हो गए हैं। हालांकि इनमें परफॉर्मेंस का लाभ केवल तब ही प्राप्त किया जा सकता है जब कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर Multi Core Processing को सपोर्ट करता हो, यह सॉफ्टवेयर को एक समय में केवल एक प्रोसेसर का उपयोग करने के बजाय कई Processor के बीच Processing Load को डिवाइड करने की परमिशन देता है Quad Core Cpu के कुछ उदाहरण में इंटेल कोर 2 Quad , इंटेल Nchaleem और AMD Phenom x 4 Processor शामिल है।
Hexa Core CPU
जिस प्रोसेसर में चिप के अंदर 6 कोर होते हैं उसे Hexa Core कहा जाता है ऐसे CPU को हेक्सा कोर CPU कहा जाता है। यह एक मल्टीकोर सीपीयू होते है इसमे Dual Core और Quad Core सीपीयू की तुलना में फ़ास्ट कार्य करने की क्षमता होती है।
Octa Core CPU
Octa Core CPU यानि की प्रोसेसर में ओक्टा कोर का मतलब सामान फ्रीक्वेंसी के 8 कोर होते है। प्रत्येक कोर एक प्रोसेसर का काम करता है। ऐसे में ऑक्टा कोर वाला प्रोसेसर 8 प्रोसेसर का काम करेगा। ऑक्टा कोर प्रोसेसर का मतलब है ज्यादा तेज गेमिंग, फुल स्पीड प्रॉसेसिंग और मल्टी टास्किंग। ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले सीपीयू अन्य CPU से ज्यादा फास्ट होते हैं। आपको बता दें कि ऑक्टा कोर CPU में प्रोसेसर की आठ अलग-अलग लेयर होती है। मल्टीटास्किंग के दौरान ये प्रोसेसर तेजी से काम करता हैं।
Deca Core CPU
Deca Core CPU में एक ही नहीं 10 कोर होते हैं जो काफी तेज गति से संचालित होता है और यह सामान्यतः कंप्यूटर में बहुत ही फास्ट होता है ।
CPU का मात्रक क्या होता है?
प्रोसेसर का मात्रक गीगाहर्ट्ज (GHz) होता है। यानी जिस तरह से पानी को Liter, दूरी को Meter, चीनी को Kilogram, बिजली को Watt में नापा जाता है। उसी प्रकार से प्रोसेसर को Gigahertz (GHz) मे मापा जाता है। तो जितना ज्यादा कोर का प्रोसेसर रहेगा, उसकी क्षमता भी उतनी ही ज्यादा GHz रहेगी और वो उतना ही अच्छा काम करेगा। यही वजह है कि लोग अच्छा प्रोसेसर वाला कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल खरीदते हैं।
CPU बनाने वाली कंपनियां कौन-कौन सी हैं?
वैसे तो प्रोसेसर बहुत सारी कंपनियां बनती हैं। लेकिन उनमे से जो प्रमुख कंपनियां हैं, उनके नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- Intel
- AMD
- Qualcomm
- NVIDIA
- IBM
- Samsung
- Motorola
- Hewlett-Packard (HP).
इनमे Intel और AMD की सबसे ज्यादा डिमांड होती है।
CPU के प्रकार
कार्य और क्षमता के आधार पर सीपीयू को 3 प्रकार से विभाजित किया गया है।
- Transistor CPUs
- Large Scale Integration CPUs
- Small Scale Integration CPUs
CPU से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- CPU शब्द का प्रयोग सबसे पहले 1960 के दशक में किया गया था। उस समय इसे सॉफ्टवेयर Execution वाले उपकरण के रूप में परिभाषित किया गया था जिसे की Stored Program Computer के साथ शुरू किया गया था।
- सीपीयू प्रोसेसर में इस्तेमाल होने वाला सिलिकॉन (Silicon) तत्त्व की खोज सबसे पहले बैरन जोंस जैकब द्वारा 1823 में की गयी थी। सिलिकॉन (Silicon) कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने में एक मूलभूत तत्त्व है।
- इलेक्ट्रिकल लॉजिक सर्किट्स या Gates और Switch का पेटेंट सबसे पहले निकोला टेस्ला के द्वारा 1903 में किया गया था।
- Integrated Circuit का विकास सबसे पहले जैक किल्बी और रॉबर्ट नॉयस के द्वारा 1958 ईस्वी में किया गया था। यह प्रोसेसर इन तीनो साइंटिस्ट के संयुक्त प्रयास से बना था।
- दुनिया में सबसे पहले ट्राँजिस्टर का अविष्कार जॉन बार्डन, विलियम शॉक्ले और वाॅल्टर ब्रेटन द्वारा किया गया था। इन तीनो ने मिलकर 1947 में दुनिया का सबसे पहला ट्रांजिस्टर बनाया था।
- प्रोसेसर बनाने में दुनिया की अग्रणी कंपनी Intel द्वारा 15 नवंबर 1971 को पहला माइक्रोप्रोसेसर Intel 4004 पेश किया गया था। AMD द्वारा मार्च 1991 में AM386 माइक्रो प्रोसेसर किया गया था।
- Intel द्वारा 22 मार्च 1993 को पहली बार 1 मिलियन ट्रांजिस्टर्स की क्षमता वाला पेंटियम 60 MHz प्रोसेसर जारी किया गया था।
- Intel द्वारा 4 जनवरी 2000 को 553 MHz Bus (सेलेरॉन) प्रोसेसर की शुरुआत की गयी थी वही इंटेल द्वारा Core 2 Duo E6320 प्रोसेसर को 22 अप्रैल 2006 को लांच किया गया था।
- वर्ष 2008 में Intel द्वारा Core i7 (Desktop-Processor) लांच किया गया था जो की अपनी स्पीड के लिए पसंद किया जाता है।
तो दोस्तों ऊपर ऑर्टिकल में हमने आपको CPU Ka Full Form Kya Hota Hai? (CPU Full Form in Hindi), Computer में CPU क्या होता है? तथा सीपीयू के बारे में डिटेल में जानकारियां भी दी हैं। अब आगे इसी आर्टिकल में हम आपको CPU टर्म के अलग अलग फील्ड के हिसाब से अन्य Full Form की जानकारी भी देंगे
CPU Full Form in Business : Cost Per Unit
Cost Per Unit (CPU) किसी कंपनी द्वारा किसी विशिष्ट उत्पाद या सेवा की एक इकाई के उत्पादन, भंडारण और बिक्री के लिए किया गया कुल व्यय है। Cost Per Unit (CPU) बेची गई वस्तु की लागत बताती है। इससे किसी प्रोडक्ट की एक इकाई की लागत पता लगाई जाती है।
CPU Full Form In Banking / Accounting : Corporate Payment Undertaking
Corporate Payment Undertaking एक खरीददार के नेतृत्व वाले कार्यक्रम के रूप में प्रदान किया जाता है, जिसके तहत खरीददार की आपूर्ति श्रृंखला में विक्रेता, अपने विकल्प पर, रियायती प्रारंभिक भुगतान प्राप्त करके तरलता का उपयोग कर सकते हैं। विक्रेता को इस तरह के भुगतान में विक्रेता के चालान (या ऐसे चालानों से संबंधित खरीदार द्वारा अनुमोदित राशि) शामिल होते हैं।
- CPU Full Form in Medical : Chest Pain Units
- Cpu Full Form in Pharmacy : Corporate Pharmaceutical Unit
- CPU Full Form in Clinical Trials : Clinical Pharmacology Unit
- CPU Full Form in Urine Report : COPROPORPHYRIN
- Cpu Full Form in Power Plant : Condensate Polishing Unit
- Cpu Full Form in Police : Crime Prevention Unit
- CPU Full Form in Chat : Clever People Understand
FAQ’s About CPU ka Full Form in Hindi
Q. Computer में CPU की फुल फॉर्म क्या है?
Ans : Computer में CPU की फुल फॉर्म Central Processing Unit होती है।
Q. CPU के कार्य क्या होते हैं?
Ans : CPU को कम्प्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिष्क / दिमाग) होता है। यह एक इलेक्ट्रानिक माइक्रोचिप होता है जो Data को दिये गये निर्देशों के आधार पर, प्रोसेसिंग कर useful Information में बदलता है, तथा कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है।
CPU कंप्यूटर का मुख्य भाग है, इसे आप कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कह सकते है, इसका कार्य है कंप्यूटर पर आने वाले इनपुट और निर्देशों को प्रोसेस करना। कंप्यूटर की यह यूनिट अंकगणित, तार्किक, नियंत्रण से जुड़े कार्य, इनपुट कार्य, आउटपुट कार्य संपन्न करती है। इसे आम तौर पर प्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है।
CPU के निम्न महत्वपूर्ण कार्य होते हैं –
CPU कंप्यूटर को दिए गए इनपुट को Process करके Result को Output के रूप में दिखाता है।
CPU मेमोरी डिवाइस की मदद से Data को स्टोर करने का काम भी करता है।
CPU कंप्यूटर के सभी भागों के Operation को नियंत्रित करता है।
CPU Compartment में अनेक प्रकार के USB डिवाइस भी लगे होते हैं जिसके माध्यम से कंप्यूटर के अन्य डिवाइस को Connect किया जाता है।
Q. कंप्यूटर के CPU कितने प्रकार के होते हैं? / CPU कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans : कंप्यूटर के सीपीयू 3 प्रकार के होते हैं-
1. Transistor CPU
2. Large Scale Integration CPU
3. Small Scale Integration CPU
Q. CPU की मेमोरी यूनिट क्या होती है?
Ans : मेमोरी मैनेजमेंट यूनिट (MMU) मुख्य मेमोरी (RAM) और CPU के बीच डेटा प्रवाह का प्रबंधन करती है।
Mr. Nitin Kumar the nitin tech.com के Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी लेना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!