What is ACF Full Form? ACF का मतलब क्या होता है? जानें ACF के बारे में जरुरी बातें

0
(0)

ACF Full Form

दोस्तों क्या आपने कभी ACF शब्द सुना है? या क्या आप जानते हैं की ACF kya hai? या ACF Full Form क्या होती है?

नमस्कार दोस्तों the nitin tech.com पर आप सभी का स्वागत है। क्या आप भी इंटरनेट पर ACF के बारे मे (ACF Full Form) ढूंढ रहे है? यदि हाँ तो आज मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको ACF kya hota hai? ACF ka Full Form kya hota hai? के बारे में डिटेल में बताने जा रहा हूँ। इस पोस्ट को पढ़कर आप ACF kya hai? (ACF Full Form) के बारे में जान सकेंगे। 

ACF kya hai? (ACF Full Form)

तो दोस्तों आपको बता दें कि ACF शब्द की सिर्फ एक ही मतलब (फुल फॉर्म) नही होता बल्कि अलग अलग फील्ड और कैटेगरी के हिसाब से इसकी अलग अलग मतलब (फुल फॉर्म) होता है।

इसीलिए यहां इस आर्टिकल में हम आपको ACF की हर एक कैटेगरी के हिसाब से अलग अलग full form के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों जैसा कि आपको ऊपर ही बताया है कि ACF की अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बहुत सारी फुल फॉर्म होती है लेकिन इसकी जो सबसे ज्यादा कॉमन फुल फॉर्म यूज़ की जाती है वह है Assistant Conservator Forest (ACF). इस शब्द का इस्तेमाल “सहायक वन संरक्षक” के पोस्ट की जॉब के लिए किया जाता है।

ACF Full Form in Job : Assistant Conservator Forest (सहायक वन संरक्षक)

ACF Full Form in Job

Assistant Conservator Forest (ACF) की जॉब क्या है?

Assistant Conservator Forest (ACF) जिसे हिंदी में सहायक वन संरक्षक कहते हैं। यह भारतीय वन विभाग के अधीन सहायक वन‌ संरक्षक ( Assistant Conservator Forest) पद पर कार्यरत एक अधिकारी होता है। यह राज्य स्तर पर वन विभाग से संबंधित जानकारियों के रिकॉर्ड रखता है।

ACF (Assistant Conservator Forest) का कार्य वनों की सुरक्षा तथा व्यापार एवं अन्य कार्य हेतु वनों के इस्तेमाल एवं कटाई जैसी गतिविधियों पर नजर रखना है तथा वन की सुरक्षा हेतु वन संरक्षण की दिशा में अहम फैसलों को लेना है। यह जिला स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को वनों की जानकारी एवं गतिविधियों से संबंधित आंकड़ों पर रिपोर्ट तैयार करने को कहता है तथा बाद में इस रिपोर्ट पर सहायक वन संरक्षक कार्य करता है।

ACF राज्य स्तर पर प्रत्येक राज्य में बनाया जाता है। इसके लिए समय-समय पर राज्य सरकारों द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है।

ACF Exam के लिए  क्या योग्यता होनी चाहिए?

एसीएफ परीक्षा ( ACF Exam) के आवेदन के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा -:

  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक स्तर (Graduate Level) पर पास होना चाहिए।
  • ACF Exam हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित किया गया है।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

ACF Exam के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?

एसीएफ परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है-:

  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • यदि आरक्षित जाति है तो जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • बैचलर डिग्री के डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का होना आवश्यक है।

ACF Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ACF Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित रुप से किया जा सकता है-:

  • सबसे पहले अपने राज्य की ACF Exam की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करे।
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी सामने पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, नागरिकता, आधार नंबर, शैक्षिक जानकारी आदि सही सही दर्ज करें।
  • इसके बाद इसमें सभी रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करें।
  • फॉर्म में संबंधित जानकारी भरने के बाद उसे अच्छे से जांच लें तथा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अंत में डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • सारी प्रॉसेस पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म तथा रजिस्ट्रेशन फीस की रिसिप्ट डाउनलोड कर ले और इसका प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

तो दोस्तों ऊपर हमने आपको जॉब की फील्ड में ACF क्या होता है? इसके बारे में जानकारी दी है लेकिन ACF शब्द का प्रयोग जॉब के अलावा और भी बहुत सारी फील्ड में किया जाता है जिनके बारे में हमने यहां इसी आर्टिकल में नीचे दिया है

ACF Full Form in Banking

बैंकिंग के क्षेत्र में ACF का मतलब अकाउंट क्रेडिट फैसिलिटी से होता है।

ACF Full Form in Banking : Account Credit Facility

Account Credit Facility एक बैंकिंग शब्द है जिसका उपयोग अक्सर लोन के लिए एप्लाई करते समय किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग ACF का मतलब (ACF Full Form) नही जानते। तो दोस्तों आपको बता दे की बैंकिंग के क्षेत्र में ACF का मतलब  Account Credit Facility है और यह व्यवसायों और कॉर्पोरेट फर्मों को दिए जाने वाले लोन का एक प्रकार है।  यह व्यवसायों को नए लोन के लिए एप्लाई करने के बजाय बैंकों द्वारा स्वीकृत ओवरड्राफ्ट सुविधा से लोन लेने में मदद करता है।  

ACF Full Form in Banking

Account Credit Facility उन रिटेल कस्टमर्स को भी दी जाती है जिनके बैंक में एकाउंट हैं। इसमें कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।  इसलिए Account Credit Facility हर ग्राहक और बैंक के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।

ACF Full Form in Medical

मेडिकल के क्षेत्र में ACF का मतलब Aberrant Crypt Foci होता है। यह कैंसर की पहचान के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द है।

ACF Full Form in Computer Security

तो दोस्तों Computer Security की फील्ड में ACF का Full Form Authentication Control Function होता है।

ACF Full Form in Computer Security : Authentication Control Function

ACF Full Form Computer Security

Authentication Control Function एक ऐसी प्रॉसेस होती है जिसके द्वारा एक कंप्यूटर उस यूजर की पहचान की पुष्टि करता है जो सिस्टम तक पहुंचना चाहता है। चूंकि Authentication Control Function आम तौर पर उस यूजर्स की आइडेंटेटी पर आधारित होता है जो किसी संसाधन तक पहुंच का अनुरोध करता है।

ACF Full Form in Collage

कॉलेज के क्षेत्र में ACF का Full Form Academic Competition Federation होता है।

ACF Full Form in Collage : Academic Competition Federation

Academic Competition Federation / एकेडमिक प्रतियोगिता संघ (ACF) एक संगठन है, जिसे 1991 में एकेडमिक प्रतियोगिता फाउंडेशन के रूप में स्थापित किया गया था, जो कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच क्विज़ बाउल के साथ-साथ अन्य टूर्नामेंटों के लिए एक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप चलाता है।

ACF Full Form in NGO

एक NGO जिसका नाम Ambuja Cement Foundation है को भी शार्ट में ACF कहते हैं

ACF Full Form in NGO :  Ambuja Cement Foundation

Ambuja Cement Foundation (ACF) / अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन भारत में एक गैर सरकारी संगठन है।  यह भारत में ग्रामीण समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाला गैर-लाभकारी गैर सरकारी संगठन है।

तो दोस्तों ऊपर हमने आपको ACF शब्द के मतलब ACF Full Form के बारे में जानकारी दी है। लेकिन दोस्तों ACF शब्द के इसके अलावा और भी बहुत सारे Full Form होते हैं जो हमने यहां नीचे लिस्ट में दिया है।

ACF Full FormAmerican Car & Foundry
ACF Full FormAuto-Correlation Function
ACF Full FormAnisotropic Conductive Film
ACF Full FormActual Cubic Feet
ACF Full FormAustin Christian Fellowship
ACF Full FormAdvocate Charitable Foundation
ACF Full FormArkansas Community Foundation
ACF Full FormAlaska Conservation Foundation
ACF Full FormAIDS Care Fund
ACF Full FormAlhambra Charity Fund
ACF Full FormAmerican Communications Foundation
ACF Full FormAlliance for Children and Families
ACF Full FormAdministration for Children and Families

FAQ About ACF Full Form

Q. What is ACF Salary? एक सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator Forest) की सैलरी कितनी होती है?

Ans : एक Assistant Conservator of Forest (ACF) की सैलरी प्रत्येक राज्य में वहां के नियमो के हिसांब से अलग अलग होती है जैसे इस समय 2021 में UP में एक ACF की सालाना सैलरी 1,87,200 रूपए से 4,69,200 रूपए तक हो सकती है।

Q. What is an ACF Officer? ACF ऑफिसर कौन होता है?

Ans : एक ACF एक राजपत्रित अधिकारी होता है जो प्रशासक डोमेन में एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) और पुलिस विभाग में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के बराबर होता है।  प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए ACF अधिकारी संभागीय वन बलों के अधीन वन अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।

Q. What is ACF and RFO?

Ans : ACF का मतलब होता है Assistant Conservator of Forest और RFO का मतलब होता है Range Forest Officer.

ऊपर आर्टिकल में हमने आपको ACF की Full Form के बारे में डिटेल में बताया है उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको ACF का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका मतलब क्या होता है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे 5 Star रेटिंग दीजिए

0 / 5. 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

दोस्तों ऑर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे facebook, whatsapp आदि पर शेयर करें
Nitin Kumar
Nitin Kumar

 Mr. Nitin Kumar the nitin tech.com के Founder और Author है। इन्हें हमेशा से इंटरनेट पर जानकारी लेना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है। अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *